विकास यात्रा में करोड़ों की सौगात: विकासकार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण, हीरा सिंह श्याम बोले- हर पंचायत को मिलेगा लाभ, हर कस्बे का होगा विकास, जानिए किस गांव को कितने लाख ?

पुष्पराजगढ़। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में बीजेपी चुनावी मोड में है. अपने नेताओं को विकास यात्रा के जरिए आम जनता से रू-ब-रू करा रही है. यूं कहें कि सियासी जमीन मजबूत करने के लिए जाल फेंक रही है. ऐसे में स्थानीय नेता अपने-अपने क्षेत्र में यात्राओं के जरिए लोगों से मिल रहे हैं. विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं. इसी कड़ी में पुष्पराजगढ़ में भी विकास यात्रा की रफ्तार बढ़ गई है. हर रोज ग्राम पंचायतों को करोड़ों की सौगात दी जा रही है. धड़ाधड़ शिलान्यास और भूमिपूजन किया जा रहा है.
करोड़ों का शिलान्यास और लोकार्पण
विकास यात्रा को लेकर हीरा सिंह श्याम ने कहा कि पुष्पराजगढ़ की विकास यात्रा ग्राम पंचायत सरई, तरंग, खमरौध और अहिरगवां पहुंची. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें करोड़ों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. साथ ही नल जल योजना के लिए और अन्य विकासकार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है और करोड़ों के कामों लोकार्पण किया गया है.
किस पंचायत को कितने लाख ?
अहिरगंवा- 54.30/- लाख
टिटही- 24.40/- लाख
पयारी- 44.21/- लाख
जैतहरी- 39.40/- लाख
टांकीटोला- 39.42/- लाख
शीतलपानी- 28.40/- लाख
गोराटोला- 42.86/- लाख
हीरा सिंह श्याम ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के करोड़ों के काम का लोकार्पण किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस दौरान सरकार के कामकाजों और सौगात को लेकर ग्रामीण खुश नजर आए. अपने बीच युवा नेता को पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे.
हर गांव, हर कस्बे तक पहुंचेंगी योजनाएं- हीरा सिंह श्याम
हीरा सिंह श्याम ने कहा कि शिवराज सरकार की योजनाएं हर गांव, हर कस्बे तक पहुंचेगी. सरकार की योजनाओं को ग्रामों तक पहुंचाने विकास यात्रा निकाली गई है. इससे लोगों को पता चल रहा है कि किस योजना का कैसे फायदा लें. ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि कौन कौन सी योजनाएं चल रही है. ग्रामीणों को आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा बांटे जा रहे हैं.
बांटे गए ये कार्ड
इस दौरान हीरा सिंह श्याम ने कहा कि हर गांव और व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा, पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र, खसरा/बी वन समेत कई फायदे आज ग्रामवासियों को दिया गया.
ग्रामीणों को दी गई जानकारियां
हीरा सिंह श्याम ने कहा कि इस दौरान लोगों को पेसा एक्ट के बारे में जागरूक किया गया. मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट के तहत जनजाति वर्ग के लोगों को अधिसूचित क्षेत्रों में जल, जंगल, जमीन का अधिकार दिया गया है. इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड योजना, लाडली बहना योजना सहित मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में कौन रहे उपस्थित ?
बता दें कि इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रूपमति, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल नायक, जिला पंचायत के सदस्य दरोगा सिँह, जनपद सदस्य मीरा सिंह और सभी पंचायत के सरपंच और पूर्व मंडल अध्यक्ष कमला सिंह, पूर्व जनपद सदस्य छोटा सिंह, पूर्व जनपद सदस्य और वर्तमान अमदरी सरपंच रामकुमारउपस्थित थे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001