गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में दोबारा शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पत्नी को मार डाला। बताया जा रहा है कि कातिल पति ने अपनी पत्नी से रात में दोबारा संभोग करना चाहता था, लेकिन पत्नी शारीरिक संबंध बनाने से मना कर रही थी, जिससे गुस्से में आकर पति ने मार डाला।
Chhattisgarh Gariaband Husband Killed Wife For Demanding Sex: दरअसल, 28 सितंबर को छुरा थाना क्षेत्र में अपने ही बेड रूम में मृत अवस्था में आंगनबाड़ी कार्यकता (Gariaband Husband Killed Wife) की लाश मिली थी। मायके वाले की मांग पर पुलिस ने जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाले कारण सामने आए।
पति ने कबूल की हत्या की बात
Chhattisgarh Gariaband Husband Killed Wife For Demanding Sex: घटना स्थल की फोरेंसिक जांच और परस्थिति जन्य साक्ष्य पति की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी पति की हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पति ने गला दबाकर कर हत्या करने की बात कबूल लिया।
हवस के नशे में चूर था पति
आरोपी ने बताया की रात 12 बजे के आसपास उसे दोबारा शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर हुई। पत्नी मना करती रही थी। इसी बीच पत्नी (Gariaband Husband Killed Wife) ने हाथों से गुप्तांग में मार दिया।
हवस के नशे में चूर पति का गुस्सा दोगुना बढ़ गया। उसने होश हवस खो बैठा और पत्नी का गर्दन अपने हाथों से दबाकर (Gariaband Husband Killed Wife) उसकी जान ले लिया।
मायके में नौकरी करती थी, महीने में 5 दिन ससुराल में रहती थी
Chhattisgarh Gariaband Husband Killed Wife For Demanding Sex: बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके में आंगनबाड़ी की नौकरी कर रही थी।आरोपी पति गोविंद की खेम के साथ दूसरी शादी (Gariaband Husband Killed Wife) थी। पहली पत्नी ढाई साल पहले तलाक देकर भाग गई थी।
पति किसानी काम करता है, दो साल पहले हुई थी शादी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से 3 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन अपने नौकरी का हवाला देकर ससुराल के बजाए मायके में ज्यादातर रहती थी। महीने में 5 से 6 दिन पति को समय दे पाती थी। दोनों के कोई संतान (Killed Wife For Demanding Sex) भी नहीं थे, जबकि आरोपी वंश वृद्धि के लिए संतान चाहता था।समय न दे पाने को लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद होता था।
Chhattisgarh Gariaband Husband Killed Wife For Demanding Sex: एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि आपसी विवाद के कारण आरोपी ने पत्नी का गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS