छत्तीसगढ़

हाइटेक मशीनरी से लैस भवन में डायलिसिस: गरियाबंद में कॉलेज की हठ कहीं सुविधाओं पर न बने रोड़ा, जानिए अब और क्या-क्या सुविधाएं ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 50 साल से भी ज्यादा पुराने सीएचसी भवन में पिछले 12 साल से आधी अधूरी सुविधा वाली जिला अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। जिला अस्पताल में मौजूद 38 यूनिट में से 10 का भी संचालन बड़ी मुश्किल से किया जा रहा था। जिला अस्पताल रेफर सेंटर बना हुआ था। अधूरी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भाजपा विधायक रोहित साहू और अन्य जनप्रतिनिधियों में भी नाराजगी थी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण यूनिट का संचालन लावलीहुड भवन में संचालन करने का निर्णय लिया।

पिछले एक माह के भीतर इस भवन में सुपेबेडा डायलिसिस यूनिट की स्थापना कर दो यूनिट 4 बेड शिफ्ट कर डायलिसिस शुरू कर दिया। मातृ शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी सारी यूनिट भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। प्रसव और उसके पहले व बाद में दी जाने वाली संवेदनशील यूनिट पर काम चालू है। इसके आलावा ट्रामा सेंटर, बर्न यूनिट,आई सी यू,कार्डियेक मोनिटर, कीमो थेरेपी यूनिट भी संचालित होगी।

सीएमएचओ गार्गी यदु ने कहा कि कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्ग दर्शन में जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने प्रयास जारी है। लावलीहुड भवन के नीचे तल में इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सेवाएं जल्द शुरू हो जाएंगी।

10 करोड़ से ज्यादा कीमती हाइटेक मशीन से लैस है भवन

कोरोना काल में लॉवलीहुड के इस भवन में पीएसयू ऑक्सीजन जनरेट मशीन,30 वेंडिलेटर बेड,3 आईसीयू,एक्सरे,सोनोग्राफी, लेबोटरी,हाइटेक ऑटोमेटेड लॉन्ड्री, मर्चयूरी, इको मशीन के अलवा हाइटेक अस्पताल में जरूरी सारे उपकरण पर 10 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया है।

वर्तमान हालात में जर्जर हो चुके जिला अस्पताल का बेहतरीन विकल्प यही भवन ही हो सकता था। सरकारी रुपए के उपयोग का सही निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है।बंद पड़े अन्य मशीनों को भी शुरू किया जाए तो गरियाबंद जिला अस्पताल रेफर सेंटर नहीं बल्कि सारी सुविधाओं से लैस अस्पताल कहलाएगा।

भवन के पीछे 8एकड़ में निर्माणाधीन है यूनिट भवन

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता में रखते हुए लावलीहुड भवन को पूरी तरह से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिग्रहित कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि इस कैम्पस के पीछे सीजीएमसी द्वारा विभिन्न यूनिट के लिए करोड़ो के लागत से कई अतिरिक्त भवनों का निर्माण करा रही है।लगभग 8 एकड़ के बड़े रकबे में स्वास्थ्य सुविधा दी जाने वाले भवन आकार लेना शुरू कर दिया है।

ऊपर तल पर कॉलेज लगाने के आदेश से हैरान है चिकित्सक

स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी के बीच अचानक से लावली हुड कॉलेज संचालन का आदेश भवन के ऊपर तल में संचालन करने का आदेश जारी कर दिया गया है।जबकि लवलीहुड में भर्ती छात्रों की संख्या सीमीत है जिसे अन्य भवन में पहले को तरह संचालित किया जा सकता है।

जिला प्रशासन के इस आदेश से चिकित्सक भी हैरान हैं। हालांकि प्रशासनिक मुखिया का आदेश को वे पालन करने में जुटे हुए हैं। भवन के ऊपर तल में बने तीन आईसीयू को तोड़ना शुरू कर दिया गया है,आवासीय भवनों में मौजूद स्वास्थ्य स्टाफ को हटाने का भी फरमान जारी हो गया है।

सिविल सर्जन डॉक्टर मुकेश हेला ने कहा कि जो यूनिट भवन के निचले तल में संचालित है वह अति संवेदनशील है। संचालन में हाइजिन का लेबल बनाए रखना जरूरी है। एक ही भवन में अस्पताल और कॉलेज के संचालन से दोनों तरफ संक्रमण का खतरा बना रहेगा।

इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button