Logo
Breaking News Exclusive
IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए

: Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी आज से शुरू, विस्तार से जानिए स्थापना विधि और पूजा का शुभ मुहूर्त

आज से गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है. वैसे तो ये पर्व पूरे भारत में मनाया जाता है, लेकिन इसकी खास रौनक महाराष्ट्र में देखने को मिलती है. गणेश चतुर्थी के दिन घर पर गणपति जी की स्थापना की जाती है. उनकी विधि विधान पूजा की जाती है. फिर एक निश्चित समय पर गणेश विसर्जन कर दिया जाता है. अगर आप घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करना चाहते हैं, तो जानिए मूर्ति स्थापना, गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि. गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त
  • चतुर्थी तिथि की शुरुआत 10 सितंबर को रात 12.18 बजे से हो चुकी है, जो 10 सितंबर को रात 9.57 बजे तक रहेगी.
  • गणेश जी की मूर्ति स्थापना सूर्योदय से लेकर पूरे दिन की जा सकती है.
  • गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11.03 से दोपहर 01.32 बजे तक रहेगा.
  • गणेश महोत्सव 10 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक चलेगा.
  • गणेश विसर्जन 19 सितंबर 2021 को है.
गणेश स्थापना विधि गणेश चतुर्थी पूजा के लिए मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा सबसे उत्तम मानी जाती है. गणपति जी को इस दिन गाजे बाजे के साथ घर लाएं. एक चौकी पर पीले वस्त्र का आसन लगाकर उस पर गणेश प्रतिमा स्थापित करें. इस मंत्र से प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करें-अस्य प्राण प्रतिषठन्तु अस्य प्राणा: क्षरंतु च। श्री गणपते त्वम सुप्रतिष्ठ वरदे भवेताम।। इसके बाद गंगाजल और पंचामृत से गणेश जी का अभिषेक करें. उन्हें नए वस्त्र अर्पित करें. फिर चंदन, धूप, दीप, सिंदूर, फूल, मोदक और फल चढ़ाएं. उसके बाद गणेश जी की आरती करें. आप इन 10 दिनों में से जितने दिन के लिए गणेश जी को रखना चाहते हैं उतने दिन रख उनकी विधि विधान पूजा करें और निश्चित अवधि में उनका विसर्जन कर दें. गणेश पूजन विधि स्थापित की गई गणेश प्रतिमा की रोजाना विधि विधान पूजा करें. इसके लिए सूर्योदय से पहले उठ जाएं. स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें और गणेश जी की समक्ष बैठकर पूजा शुरू करें. भगवान गणेश का गंगाजल से अभषेक करें. उन्हें अक्षत, फूल, दूर्वा चढ़ाएं. उन्हें उनके प्रिय मोदक का भोग लगाएं. इसके बाद धूप, दीप, अगरबत्ती जलाकर गणेश जी की अराधना करें. अंत में आरती उतार गणेश जी के मंत्रों को जाप करना चाहिए. शाम के समय गणेश जी का फिर से पूजन करना चाहिए. गणेश चालीसा का पाठ करें. गणेश जी की पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप ओम गं गणपतये नमः ओम एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्। गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः। ओम श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा। ओम वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा ओम हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा. इसे भी पढ़ें- बूस्टर शॉट: भारत में नागरिकों को Corona Vaccine की दूसरी डोज नहीं लग पाई, इधर एक्सपर्ट ने चौथी डोज की बता दी जरूरत 

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन