बूस्टर शॉट: भारत में नागरिकों को Corona Vaccine की दूसरी डोज नहीं लग पाई, इधर एक्सपर्ट ने चौथी डोज की बता दी जरूरत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में इजरायल (Israel) शुरुआत से आगे रहा है. इजरायल ने कोरोना से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाया. जिसके दुनियाभर में इजरायल की तारीफ हुई. जहां एक तरफ कई देश अपने नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं इजरायल के एक हेल्थ एक्सपर्ट सलमान जारका ने कहा कि कोविड वैक्सीन की चौथी डोज की भी जरूरत है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने अपने सभी नागरिकों को कोरोना वायरस का बूस्टर शॉट देना शुरू कर दिया है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने देशों से बूस्टर प्रोग्राम नहीं शुरू करने का आग्रह किया है. WHO का कहना है कि तब तक ऐसा नहीं किया जाए, जब तक कि अन्य सभी देश कम से कम कमजोर वर्ग के लोगों का टीकाकरण (Vaccine) करने में सक्षम नहीं हो जाएं.
इजरायल के एक हेल्थ एक्सपर्ट सलमान जारका ने कहा कि कोरोना के कई वैरिएंट सामने आ रहे हैं. डेल्टा वैरिएंट के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. आशंका है कि इससे मौतों और हॉस्पिटल में एडमिट होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. उनका कहना है कि कोविड वैक्सीन की चौथी डोज की जरूरत कुछ समय बाद पड़ सकती है. हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए.
सलमान जारका ने कहा कि कोरोना के कई वैरिएंट सामने आ रहे हैं. डेल्टा वैरिएंट के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. आशंका है कि इससे मौतों और हॉस्पिटल में एडमिट होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. उनका कहना है कि कोविड Vaccine की चौथी डोज की जरूरत कुछ समय बाद पड़ सकती है. हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट सलमान जारका के मुताबिक बूस्टर शॉट कोरोना के वैरिएंट से बचाने में सक्षम हैं. डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच बूस्टर शॉट की जरूरत बढ़ गई है.