जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

MP में विधायक पर FIR: 5 लाख रिश्वत मांगने, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज करने समेत लगे ये गंभीर आरोप

FIR on BSP MLA Rambai Singh: मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार और उनके 3 समर्थकों पर पथरिया पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

दरअसल, सोमवार की शाम विधायक नगर पंचायत पथरिया के कार्यालय पहुंची, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा, उनके भाई जय कुमार और एक सड़क ठेकेदार से विवाद हो गया. अध्यक्ष के भाई ने विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने सड़क बनाने वाले ठेकेदार से पांच लाख की रिश्वत मांगी थी.

विधायक ने जब ठेकेदार से पूछा तो वह मुकर गया. इसके बाद विधायक और स्पीकर के भाई के बीच नोकझोंक शुरू हो गई और विवाद बढ़ गया. रिश्वत लेने के आरोप पर विधायक इतने नाराज हो गए कि उन्होंने स्पीकर के भाई को भी गाली दे दी. विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर था. स्पीकर के भाई से विवाद के दौरान उन्होंने अपने गनमैन से बंदूक खींचने की भी कोशिश की, लेकिन गनमैन ने उन्हें रोक दिया.

विकीलीक्स की रिपोर्ट से एमपी की सियासत में भूचाल: कमलनाथ पर परमाणु परीक्षण के दस्तावेज़ अमेरिका को लीक करने का आरोप, बीजेपी ने मांगा जवाब

क्या है माजरा

बताया गया है कि विधायक रामबाई किसी शिकायत को लेकर सीएमओ से मिलने उनके कार्यालय पहुंची थीं. जब सीएमओ और विधायक बात कर रहे थे तभी नपा अध्यक्ष के भाई जय कुमार और वार्ड क्रमांक 14 के सड़क निर्माण ठेकेदार शिवराम पटेल भी पहुंच गए. इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष के भाई ने कहा कि विधायक ने सड़क निर्माण के लिए पांच लाख रुपये कमीशन मांगा है. यह सुनने के बाद विधायक रामबाई अपना आपा खो बैठीं और फिर रामबाई ने अपना सारा गुस्सा स्पीकर के भाई पर निकाला.

विधायक रामबाई और जय कुमार एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज भी की. यह पूरी घटना सीएमओ ज्योति सुनहरे की मौजूदगी में हुई. इसके बाद धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई. सीएमओ ज्योति सुनहरे ने बताया कि विधायक रामबाई और सभापति के भाई के बीच पैसे मांगने के आरोप को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई है. जिसकी जांच थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है.

Shivraj Cabinet: शिवराज कैबिनेट की बैठक, DA में बढ़ोतरी, संविदा नीति और लाड़ली बहना समेत इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

विधायक समेत चार पर एफआईआर दर्ज

नगर पंचायत अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा ने पथरिया टीआई को एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार अपने साथी समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचीं, जहां मैं अपना शासकीय कार्य कर रहा था. विधायक ने इस बात पर गुस्सा जताया कि जब वह अपने चैंबर में पहुंचे तो मैं अपनी कुर्सी से नहीं उठा. इस पर नाराज होकर वह गाली-गलौज करने लगी.

उनके साथियों ने भी गाली-गलौज की और इसके बाद जब मैंने गाली देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए कागजात फाड़ दिये. टीआई रजनी शुक्ला ने अध्यक्ष के आवेदन पर पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार, राकेश साहू, प्रवीण जैन और सुनील सराफ के खिलाफ धारा 352, 427, 294, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button