ट्रेंडिंगस्लाइडर

MP में किसानों को भी हर महीने मिलेंगे एक हजार: 11 लाख किसानों के 6.5 हजार करोड़ ब्याज माफ, अब इन लाड़ली बहनाओं को भी मिलेगा पैसा

भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में किसान कल्याण महाकुंभ का आयोजन किया गया. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में 6 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 में 11 लाख किसानों के खाते में 2123 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 44 लाख 49 हजार किसान के खाते में 2900 करोड़, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में 70 लाख 61 हजार किसान के खाते में 1400 करोड़ की सौगात दी.

किसानों को लेकर सीएम ने बड़ी घोषणा भी की है. अब किसानों को भी हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे. किसान सम्मान निधि के तहत अभी 10 हजार रुपए मिलते हैं. छह हजार केंद्र सरकार, तो चार हजार मप्र सरकार देती है. वृद्धावस्था महिला पेंशन की राशि बढ़ाकर एक हजार रुपए की जाएगी.

MP में एक साथ दिखेंगे हिंदू-मुस्लिम: RSS तिरंगे के साथ कराएगा जुमे की नमाज, इस दिन से मस्जिदों में होगी शुरुआत

इसके साथ ही टैक्टर वाले परिवार भी लाड़ली बहना योजना के पात्र होंगे. ट्रैक्टर की गिनती चार पहिया वाहनों में नहीं होगी. लाड़ली बहना योजना में संशोधन होगा. लाड़ली बहना के अगर खाते में योजना का पैसा नहीं आया तो बाकी 50 लाख बहनों के खाते में कल सुबह तक पैसा आ जाएगा.

अनूपपुर मौत BREAKING: CG के हेड कांस्टेबल की MP में मौत, ट्रेन में बाथरूम के पास पड़ी थी लाश, जानिए किस वजह से हुई डेथ ?

एक बात और सुन लो, सिर्फ एक हजार नहीं… जैसे-जैसे पैसे का इंतजाम होगा, मैं इसे एक हजार से बढ़ाकर 1250 रुपये, फिर 1500 रुपये, फिर 1750 रुपये, 2000 रुपये, 2000 रुपये और फिर 2500 रुपये कर दूंगा. इसे 3000 रुपये कर दें. बहनों की जिंदगी बदलना हमारे जीवन का मिशन है.

MP के ये TI साहब लेते हैं रिश्वत ! थाना प्रभारी का रिश्वत लेते VIDEO VIRAL, SP ने रिश्वतखोर को किया लाइन अटैच

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने जिस कर्जमाफी का वादा किया था. इसके बाद किसानों ने ब्याज का भुगतान नहीं किया. ब्याज का वह बंडल 2200 करोड़ रुपये का हो गया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आज अकेले राजनाथ सिंह 2900 करोड़ रुपये जमा कराएंगे. उन्होंने कहा कि देखो भाई 6.5 हजार करोड़ रुपए गए हैं तो नारे तो लगाओ.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button