छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में 5 और अरेस्ट: सूर्यकांत के लिए करते थे लेवी वसूली, EOW ने दबोचा, जानिए अब तक कितने पर केस ?

EOW Presented 5 People in Raipur Special Court Suryakant Vishnoi: ईओडब्ल्यू ने छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में मंगलवार को 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पांचों आरोपी जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के साथ काम करते थे। ईडी की जांच में भी इन आरोपियों के नाम सामने आए थे।

EOW Presented 5 People in Raipur Special Court Suryakant Vishnoi: ईओडब्ल्यू ने मंगलवार को सभी को रायपुर की विशेष अदालत में पेश कर 14 दिन की रिमांड की अर्जी दी। इसके बाद अदालत ने पांचों आरोपियों को 5 दिन की ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंप दिया है। अब आरोपियों से 22 जून तक पूछताछ की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

 

कोयला लेवी का करते थे काम

EOW Presented 5 People in Raipur Special Court Suryakant Vishnoi: ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन कुमार सिंह, पारीख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह और मोंटू उर्फ ​​वीरेंद्र कुमार जायसवाल शामिल हैं। आरोप है कि पांचों रायपुर, कोरबा, सूरजपुर में रहकर गिरोह के लिए कोयला लेवी का काम करते थे। ईओडब्ल्यू ने 14 दिन की रिमांड मांगी है।

सूर्यकांत, रानू साहू को 1 जुलाई तक जेल

दूसरी ओर, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया को भी कोर्ट में पेश किया गया। इन सभी की न्यायिक रिमांड आज खत्म हो गई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने सभी को 1 जुलाई तक फिर जेल भेज दिया है।

ईओडब्ल्यू बिलासपुर और कोरबा के कारोबारियों से कर रही पूछताछ

EOW Presented 5 People in Raipur Special Court Suryakant Vishnoi: ईओडब्ल्यू की टीम छत्तीसगढ़ में 570 करोड़ की कोयला लेवी वसूली मामले में दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 13 जून को ईओडब्ल्यू ने बिलासपुर और कोरबा के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया था। दोनों को 14 जून को रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश कर 20 जून तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था।

सिंडिकेट बनाकर वसूले 570 करोड़

छत्तीसगढ़ में अवैध कोयला लेवी वसूली का मामला ईडी की छापेमारी में सामने आया था। दावा है कि कोयला परिवहन में कोयला कारोबारियों से पैसा वसूलने के लिए ऑनलाइन मिले परमिट को ऑफलाइन बनाया गया था। खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने 15 जुलाई 2020 को इसके लिए आदेश जारी किया था। इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की गई।

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

EOW Presented 5 People in Raipur Special Court Suryakant Vishnoi: पूरे मामले का मास्टरमाइंड सरगना कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी था। सूर्यकांत के कर्मचारियों के पास 25 रुपए प्रति टन की दर से अवैध धन जमा कराने वाले कारोबारी को खनिज विभाग ने पीट पास और परिवहन पास जारी कर दिया। इस तरह घोटाला कर कुल 570 करोड़ रुपए की वसूली की गई।

कोयला घोटाला मामले में कई बड़े नाम आरोप यह भी है कि पूरे मामले के सरगना सूर्यकांत तिवारी को पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया का संरक्षण प्राप्त था। ईडी की छापेमारी में पहले आईएएस समीर बिश्नोई और फिर कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects

इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast

दूसरे चरण में इनसे पूछताछ के बाद कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को भी गिरफ्तार किया गया। ईओडब्ल्यू द्वारा की गई गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए सौम्या ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल सकी।

ईडी ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों समेत 36 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

EOW Presented 5 People in Raipur Special Court Suryakant Vishnoi: छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामले में ईडी की रिपोर्ट पर एसीबी/ईओडब्ल्यू ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों समेत 36 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है, जिस पर अब एसीबी की टीम ने जांच तेज कर दी है।

कोल मामले में इन आरोपियों पर FIR
1. कवासी लखमा, विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री
2. देवेंद्र यादव, विधायक
3. अमरजीत भगत, पूर्व खाद्य मंत्री
4. बृहस्पत सिंह, पूर्व विधायक
5. गुलाब कमरो, पूर्व विधायक
6. शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक
7. चंद्रदेव प्रसाद राय, पूर्व विधायक
8. यूडी मिंज, पूर्व विधायक
9. समीर विश्नोई, निलंबित IAS
10. रानू साहू, निलंबित IAS
11. सौम्या चौरसिया, पूर्व उप सचिव, सीएम कार्यालय
12. संदीप कुमार नायक, सहायक खनिज अधिकारी
13. शिवशंकर नाग, खनिज अधिकारी
14. सूर्यकांत तिवारी, कोल कारोबारी
15. मनीष उपाध्याय
16. रौशन कुमार सिंह
17. निखिल चंद्राकर
18. राहुल सिंह
19. पारिख कुर्रे
20. मोइनुद्दीन कुरैशी
21. वीरेंद्र जायसवाल
22. रजनीकांत तिवारी
23. हेमंत जायसवाल
24. जोगिंदर सिंह
25. नवनीत तिवारी
26. दीपेश टांक
27. देवेंद्र डडसेना
28. राहुल मिश्रा
29. रामगोपाल अग्रवाल, तत्कालीन कोषाध्यक्ष, कांग्रेस
30. राम प्रताप सिंह, तत्कालीन प्रवक्ता कांग्रेस
31. विनोद तिवारी, पीईपी
32. इदरीश गांधी, पीईपी
33. सुनील कुमार अग्रवाल
34. जय
35. चंद्रप्रकाश जायसवाल
36. लक्ष्मीकांत तिवारी

ED के प्रतिवेदन के बाद ACB-EOW की भी एंट्री

ED के बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने भी अवैध कोल लेवी वसूली मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। पिछले दिनों EOW ने निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी जो जेल में बंद थे उन्हें रिमांड लेकर पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में अब फिर दो कोल कारोबारियों के नाम सामने आए हैं। EOW ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि बिलासपुर के व्यापारी हेमंत जायसवाल और कोरबा के व्यापारी चंद्र प्रकाश जायसवाल की इस केस से जुड़े होने की बात कही है।

कोल केस में अब तक क्या हुआ

ED ने अब तक कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिवालय में काम करने वाली अधिकारी सौम्या चौरसिया, IAS समीर विश्नोई समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

222 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है और इस पूरे मामले की जांच जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा इसे प्रदेश का बड़ा आर्थिक अपराध मानते हुए शिकायत प्रदेश की ACB से की थी।

समझें क्या है स्कैम ?

ED की टीम छत्तीसगढ़ में कोल और शराब से जुड़े स्कैम मामले की जांच कर रही है। यह करीब 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसमें कई IAS अफसरों पर शिकंजा कसा जा चुका है। इसके अलावा कई कारोबारी भी जेल में हैं। अब इसमें पूर्व मंत्री भी फंसते दिखाई दे रहे हैं।

  • ED ने छत्तीसगढ़ में जांच के बाद 540 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा किया था। इसमें IAS रानू साहू के अलावा IAS समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया।
  • इसके अलावा कांग्रेस नेता और कुछ कारोबारी भी EDके जांच के दायरे में रहे। इन लोगों से पूछताछ की गई है और इनके घरों से कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया गया । ईडी ने पिछले साल 540 करोड़ के अवैध कोल परिवहन का केस दर्ज किया है।
  • कोल परिवहन में कोयला एजेंसियों से प्रति टन 25 रुपए कमीशन वसूलने का आरोप है। ये वसूली सिंडीकेट करता था, सिंडिकेट के लोगों के नाम पर ही FIR हुई है।

इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects

इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button