भोपाल में बड़ा हादसा: सीवेज की सफाई करते वक्त गड्ढे में गिरने से इंजीनियर और मजदूर की मौत, मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल नगर निगम के लाऊखेड़ी की सीवेज लाइन के नाले में गिरने से इंजीनियर और मजदूर की मौत हो गई. ये मजदूर सीवेज लाइन में काम कर रहे थे. इसी दौरान अंदर ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई. उनके शव कीचड़ से लथपथ हालत में बाहर निकाले गए. इस मामले में शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
बताया जाता है कि नगर निगम के जोन नंबर 1 के लौखेड़ी में प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. इसमें गुजरात की एक कंपनी अंकिता अपने मजदूरों से काम करवा रही थी. आज कंपनी के दो कर्मचारी लऊखेड़ी में 20 फीट गहरी सीवेज लाइन के नाले में काम कर रहे थे, वे काफी देर तक बाहर नहीं निकले.
उनकी तलाश शुरू हुई, तो दोपहर करीब तीन बजे एक व्यक्ति को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, लेकिन उसका दूसरा साथी नहीं मिला. तलाशी के बाद जब वह मिला तो वह नाले की मिट्टी में भीगा हुआ था. उसके शरीर को रस्सी की सहायता से ऊपर खींचा गया.
इस घटना को लेकर शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ऑडिटोरियम और नगर निगम के प्रशासक गुलशन बमरा को जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने घटना को गंभीर बताते हुए इसके पीछे के कारणों का पता लगाने को कहा है. बमरा को पत्र लिखकर नगर आयुक्त को जांच कराने को कहा गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001