Emergency Landing Of Indigo Flight In Chhattisgarh Raipur: गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिगो के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
Emergency Landing Of Indigo Flight In Chhattisgarh Raipur: घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान को तुरंत खाली कराया गया।
Emergency Landing Of Indigo Flight In Chhattisgarh
Emergency Landing Of Indigo Flight In Chhattisgarh Raipur: सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। विमान की जांच की जा रही है।
Emergency Landing Of Indigo Flight
Emergency Landing Of Indigo Flight In Chhattisgarh Raipur: अक्टूबर में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकियां मिली थीं। बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों के कारण 200 करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ था।
विमान में 150 यात्री थे सवार
Emergency Landing Of Indigo Flight In Chhattisgarh Raipur: माना थाना पुलिस के मुताबिक करीब 9 बजे एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E812 में बम की सूचना मिली, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर लाया गया।
Emergency Landing Of Indigo Flight In Chhattisgarh Raipur: रनवे फ्री कर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई। विमान में 6 क्रू मेंबर सहित कुल 187 पैसेंजर सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। CISF और रायपुर पुलिस की टीम विमान की जांच कर रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS