बाल-बाल बचे यात्री: एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, टेक ऑफ के तुरंत बाद उतरी फ्लाइट
नई दिल्ली। असम के सिलचर में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एयर इंडिया के विमान ने जैसे ही यहां उड़ान भरी, उसमें खराबी आ गई. जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि उड़ान के तुरंत बाद फ्लाइट को सिलचर कुंभीग्राम एयरपोर्ट पर वापस उतारा गया. यात्रियों से भरी फ्लाइट सिलचर से कोलकाता जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट (एयरबस ए319) ने बुधवार सुबह कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में 124 से 156 यात्री यात्रा कर सकते हैं. जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी, तकनीकी खराबी के कारण उसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिससे कोई दुर्घटना नहीं हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
एयर इंडिया के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कोलकाता जाने वाली फ्लाइट ने जैसे ही सिलचर से उड़ान भरी, उसके पहिए में खराबी आ गई. इसके चलते विमान को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए आपात लैंडिंग की गई. बता दें कि इससे पहले जुलाई में एयर इंडिया के एक विमान के शीशे में दरार आने के कारण तिरुवनंतपुरम में आपात स्थिति में उतरना पड़ा था.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001