: MP में 12वीं टॉपर छात्र बना एक दिन का MLA: लोगों की समस्याएं सुनीं, 1 करोड़ के विकास कार्यों किए, विधायक जैसा प्रोटोकॉल मिला
MP CG Times / Fri, May 30, 2025
MP Ujjain 12th topper student Sahitya Shri Sen became MLA for a day: एमपी के उज्जैन जिले के नागदा में 18 वर्षीय छात्र को एक दिन के लिए विधायक बनाया गया। इस दौरान उसने जनसुनवाई में छात्रा की समस्या का समाधान किया। एक करोड़ रुपए से अधिक लागत के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
नायक फिल्म की तर्ज पर विधायक बने इस छात्र का नाम साहित्य श्री सेन है। उसने इसी साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया था, जिसके सम्मान में उसे यह अवसर दिया गया।
नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 10वीं-12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले अन्य छात्रों को भी भविष्य में विधायक बनने का मौका मिलेगा।

प्रदेश की मेरिट सूची में मिला 10वां स्थान
नागदा के छात्र साहित्य को 12वीं की परीक्षा में 96.20% अंक मिले थे। वह माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में 10वें स्थान पर रहा था। उज्जैन जिले और नागदा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद शुक्रवार को जब वे विधायक बने तो लोग उनके स्वागत के लिए उनके पीछे-पीछे नजर आए। उन्हें पूरी तरह विधायक जैसा प्रोटोकॉल मिला।
विद्यार्थियों और नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया
सबसे पहले साहित्य नागदा के वर्तमान विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान के कार्यालय पहुंचे और जनसुनवाई की। इस दौरान पूजा नामक छात्रा ने अपनी समस्या रखी, जिसका साहित्य ने तत्काल बीआरसी में फोन कर समाधान करवाया। उन्होंने आधार कार्ड से संबंधित कुछ अन्य शिकायतों का भी समाधान करवाया।

विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
ग्राम पंचायत बैरछा में आयोजित कार्यक्रम में एक दिवसीय विधायक साहित्य सेन ने करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें सीसी रोड, स्वास्थ्य केंद्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान शामिल थे।
बैरछा में 65 लाख रुपए की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण
8 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण
विधायक निधि से 5 लाख रुपए की सीसी रोड
98.53 लाख रुपए की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरछा में 7 अतिरिक्त कक्ष
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 9.18 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण
विकास कार्यों के शिलापट्ट पर अंकित हुआ नाम
कार्यक्रम में साहित्या का विधायक की तरह माला पहनाकर स्वागत किया गया। पीएम आवास योजना के तहत मकान का लोकार्पण भी साहित्या ने किया। इस अवसर पर उनके पिता देवेंद्र सेन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इन विकास कार्यों के शिलापट्ट पर साहित्या का नाम भी अंकित किया गया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन