छत्तीसगढ़स्लाइडर

रेंजर की सरकारी गाड़ी में पालतू कुत्ते का सैर: वनकर्मी औऱ ड्राइवर बने रखवार, देखिए गरियाबंद का LIVE VIDEO

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार वैसे सरकारी कर्मचारी और अफसरों दिल खोलकर खजाना लुटाती है, ताकि ये अफसर अपने कामों को बखूबी निभाएं, लेकिन गरियाबंद के देवभोग से एक अजब गजब मामला सामने आया है. जहां रेंजर साहब सरकारी गाड़ी में कम उनका पालतू कुत्ता ज्यादा घूमता है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को भी लगाया गया है, जो दिन रात उसके सेवा में लगे रहते हैं. यूं कहें कि सरकारी गाड़ी कुत्ते की सवारी बनी हुई है, जिसका चूना सरकारी खजाने को लग रहा है.

दरअसल, गरियाबंद जिले के देवभोग वन परिक्षेत्र के रेंजर नागराज मंडावी कुत्ते पालने के इतने शौकीन हैं कि वे अपने पालतू कुत्ते को बकायदा सरकारी गाड़ी में सैर कराते हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं, ये वीडियो में दिख रहा है. यह पालतू कुत्ता रेंजर नागराज मंडावी का है, जिसे वे बकायदा सरकारी वाहन में बिठाकर सैर कराते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ता बकायदा फ्रंट सीट में बैठकर सरकारी वाहन का लुफ्त उठाता दिख रहा है, जिस सरकारी वाहन का उपयोग सरकारी काम में होना चाहिए, वह न होकर अब कुत्ते के शौकीन रेंजर साहब अपने पालतू कुत्ते का शौक पूरा करने में लगे हुए हैं.

कहा जा रहा है कि रेंजर साहब जंगलों की सुरक्षा से ज्यादा अपने पालतू कुत्ते का ख्याल रखने में मशगूल रहते हैं. ऐसे जिनके कंधों पर वनों की सुरक्षा की जिम्मेवारी हो वे अपने पालतू कुत्ते को सरकारी वाहन में बिठाकर घुमाते फिर तो वनों की सुरक्षा कैसे होगी.

मिली जानकारी मुताबिक रेंजगर साहब इसके लिए बकायदा सरकारी कर्मचारियों को भी लगा रखे हैं. ड्राइवर और गाड़ी तो सेवा दे ही रहे हैं. जो दिन रात देखभाल करते हैं. इतना ही नहीं कुत्ते को सरकारी गाड़ी से शाम सुबह घुमाने भी ले जाते हैं. सरकारी गाड़ी का दुरपयोग करना कितना जायज है, ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि रेंजर साहब पर क्या कार्रवाई होती है. बहरहाल MP-CG TIMES इस वायरल वीडियो की नहीं करता.

 

 

Show More
Back to top button