MLA के बेटे और जिपं अध्यक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं VIDEO: ‘तेरे को देख लूंगा, किसी दिन अकेले मिला तो जान से खत्म कर दूंगा की धमकी’, FIR दर्ज
गणेश मरावी,डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम के बेटे नम: शिवाय और जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के बीच विवाद का वीडियो सामने आया है. दोनों के बीच काफी तू-तू मैं-मैं हुई. देख लेने और जान से मारने की धमकी तक दे दी गई. दरअसल यह विवाद कार को रास्ता नहीं देने को लेकर बताया जा रहा है.
आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने विधायक के बेटे को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित किया है. यह भी आरोप है कि डिंडोरी में तू रहता है, तेरे को देख लूंगा. किसी दिन अकेले में मिला तो जान से खत्म कर दूंगा की धमकी दी गई. इस मामले की पूरी घटना क्रम की शिकायत विधायक के बेटे ने बजाग थाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ धारा 341, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम के बेटे नम: शिवाय और जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के बीच कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम स्थल में गाड़ी को रास्ता नहीं देने को लेकर विवाद हो गया. जिसकी शिकायत नम: शिवाय ने रूदेश परस्ते के खिलाफ बजाग थाने में की है.
देखें वीडियो
नमः शिवाय मरकाम ने बताया कि 5 सितंबर को ग्राम बघरेली माल के स्कूल ग्राउण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था, जिसमें मैं अतिथि के तौर पर गया था,कार्यक्रम का समापन कार्य भी 5 सितंबर को ही था, लेकिन बारिश हो जाने के कारण समापन कार्यक्रम 6 सितंबर 2023 को प्रस्तावित किया गया था. उसके बाद नम: शिवाय अपने ड्राइवर लक्ष्मण गोस्वामी और सोहेल यासनी के साथ खेल ग्राउण्ड से करीबन 7 बजे शाम को निकल रहे थे.
उन्होंने बताया कि खेल मैदान से जैसे ही निकला था, वैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते कार से आया और मेरी गाड़ी के सामने अपनी कार खड़ी कर रास्ता रोक लिया और अपनी गाड़ी से उतरकर मेरी गाड़ी का कांच खोलने के लिए बोला. तब गाड़ी का कांच खोला. उसके बाद रूदेश परस्ते ने कहा कि मैं रुदेश परस्ते हूं दिख नहीं रहा है कहते हए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच किया गया है.
नमः शिवाय मरकाम ने कहा कि भैया रास्ता नहीं है. हम लोग निकल रहे है. तब ठीक है कहते हुए मेरी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी को खड़ी कर दो कह रहा था. उन्होंने आरोप लगाया है कि अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौच किया गया. कहा गया कि डिंडोरी में तू रहता है. तेरे को देख लूंगा. किसी दिन अकेले में मिला तो जान से खत्म कर दूंगा कहते हुए फिर वहां से कार्यक्रम स्थल की तरफ चला गया. कार्यक्रम स्थल में जाकर भी मुझे गंदी गंदी गाली दी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS