Diggvijay Singh Controversial Statement: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल के उन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा. जिसने पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी के लिए जासूसी का काम किया है।
भारत के राष्ट्रपति का अपमान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के एक-एक प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाना भारत के राष्ट्रपति का अपमान है। उन्होंने कहा कि मोदी जी खुद सिर्फ मुंह दिखाने के लिए इसका उद्घाटन कर रहे हैं.
भाजपा और बजरंग दल के लोगों पर मुकदमा चलेगा
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत से उत्साहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खंडवा पहुंचे. पार्टी संगठन के कार्यक्रम से पहले यहां पत्रकार से चर्चा के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने फायदे के लिए देश का सांप्रदायिक माहौल खराब कर रही है।
कांग्रेस सरकार के 15 महीने के काम गिनाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल के लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा। जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूस के तौर पर काम करता था.
मोदी जी मुंह दिखाने के लिए उद्घाटन कर रहे हैं.
संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर भी दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा था. उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति झारखंड का दौरा कर उच्च न्यायालय भवन का उद्घाटन कर सकते हैं। लेकिन वह दिल्ली में रहते हुए राष्ट्रपति भवन का उद्घाटन नहीं कर सकतीं। उन्होंने संविधान का जिक्र करते हुए इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि मोदी जी सिर्फ चेहरा दिखाने के लिए संविधान से परे जाकर संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS