अनूपपुर। अमरकंटक थाने इलाके से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां दिल दहला देने वाली वारदात हुई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. हत्यारों ने खूनी खेल खेला है. कत्ल के बाद लाश को जलाने की साजिश की गई है. मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंची हुई है.
दरअसल, पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के थाना अमरकंटक अंतर्गत बिलासपुर के जंगल में मंदिर के पास एक युवक की लाश मिली है, जिसकी उम्र 35-40 साल होगी. शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी फैल गई है. शव अकड़ा हुआ है. उसका सिर और गला जला हुआ है. पुलिस इस मामले को लेकर अलग-अलग एंगल से तप्तीश कर रही है.
इस हत्या को लेकर पुलिस कई तरह की आशंका जता रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या कहीं औऱ गई है. इस हत्या ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस भी गुत्थी को सुलझाने में एड़ी-चोटी एक कर रही है, ताकि कत्ल औऱ कातिल का पता लगा सके.
MP-CG टाइम्स ने इस मामले को लेकर अमरकंटक थाना टीआई मनोज दीक्षित से बातचीत की. अमरकंटक थाना प्रभारी ने बताया कि खाटी बिलासपुर के पास एक जली हुई लाश मिली है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी बताया कि हत्या कहीं दूसरे जगह की गई है और लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है.
पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. आसपास के थानों में गुमशुदगी के दर्ज मामले देखे जा रहे हैं. शव की शिनाख्त हो जाए, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की भी पतासाजी की जा रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001