जुर्मट्रेंडिंग

MP में ‘मौत’ बांट रहे क्रेशर संचालक: स्टोन क्रेशर में जिंदा जला मजदूर, लापरवाही बनी काल, आखिर कब तक चढ़ते रहेगी गरीबों की बलि ?

Laborer burnt alive in crusher in Singrauli: जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक स्टोन क्रेशर में काम कर रही पोकलेन मशीन में आग लग गई. जिसमें एक मजदूर जिंदा जल गया. ये हादसा क्रेशर संचालक की लापरवाही के वजह से हुआ है. जो मजदूर के मौत का कारण बनी. वहीं इस भीषण हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

पुष्पराजगढ़ में मौत बांट रहे क्रेशर: माफिया खोखला कर रहा, मूकदर्शक बना सिस्टम, डस्ट से पब्लिक बेहाल, खेत बंजर, पानी का लेवल डाउन, आखिर कौन दे रहा सरंक्षण ?

वहीं इस घटना के बाद प्रशासन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर किसकी सह पर क्रेशर संचालक मजदूरों की जिंदगी दांव पर लगाकर काम ले रहे हैं. सवाल तो ये भी उठ रहे हैं कि, अधिकारी कहीं कमीशन के तले तो पूरे खेल को अंजाम नहीं दिलवा रहे हैं ?

माफिया से बदहाल-ए-परसेल ! अवैध खदानों की भरमार, क्रेशर में 800-1000 गाड़ी गिट्टी से उठा दिया पहाड़, अवैध खनन और भंडारण, कब पड़ेगी माइनिंग की नजर ?

बता दें कि, ये पूरी घटना बरगवां थाना के गड़ेरिया में संचालित राज स्टोन क्रेशर की है. यहां काम करने के दौरान पोकलेन मशीन में अचानक आग भड़क गई, जिससे पोकलेन मशीन ऑपरेटर और एक मजदूर बुरी तरह से झुलस गए.

पुष्पराजगढ़ में CG के माफिया की काली सल्तनत: पुष्पराजगढ़ हो रहा खोखला, मशरूम की तरह उग रहे क्रेशर, मेकल को लूटने एक के बाद एक 5वें प्लांट को परमिशन, सांसद-विधायक मौन, कलेक्टर साहब देखिए बदहाल-ए-परसेल

क्रेशर संचालक ने उनके परिजन और पुलिस को बिना सूचना दिए दोनों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया. वहीं पोकलेन मशीन ऑपरेटर का इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button