: जवान के कनपटी पर क्यों तनी पिस्तौल ? CRPF के जवान ने खुद को मारी गोली, अंतिम संस्कार में फफक कर रो पड़ा परिवार
MP CG Times / Sat, Apr 29, 2023
CRPF jawan shoots himself in Hyderabad: बालोद जिले के रहने वाले सीआरपीएफ जवान देवेंद्र कुमार (25) ने हैदराबाद में ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जवान के पार्थिव शरीर (CRPF jawan shoots himself in Hyderabad) को शुक्रवार को उनके पैतृक गांव घिरा नवागांव लाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया है. यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा अंतिम सलामी दी गई.
यह पूरी घटना सिकंदराबाद के बेगमपेट स्थित चिकोटी गार्डन में गुरुवार सुबह हुई. लोगों ने बताया कि देवेंद्र पिछले (CRPF jawan shoots himself in Hyderabad) 18 महीने से हैदराबाद में रह रहा था. देवेंद्र सरल, होनहार थे. वह अपने परिवार के लाडले थे. वहीं खुदकुशी को लेकर गांव के लोगों ने कहा कि जवान ने अचानक क्यों ऐसा कदम उठाया, कुछ समझ नहीं आ रहा है. इसके साथ ही मृतक के पिता सोनू राम भूआर्य का रो-रोकर बुराहाल है. उन्होंने कहा कि बताया कि देवेंद्र कुमार से लगातार बातचीत हो रही थी, लेकिन उसमें अपनी परेशानी के बारे में कभी नहीं बताया. बताया गया कि बुधवार की रात को भी जवान ने अपने घरवालों से बात की थी. मगर उसने ऐसा कुछ नहीं कहा था, जिससे घरवालों को कुछ संदेह हो या ऐसा लगे कि देवेंद्र परेशान है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शुक्रवार को जब जवान का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा, तब सभी ने उसे नम आंखों से विदाई दी. read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPSविज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन