
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. एक सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां बरसा दी है. अंधाधुंध गोलीबारी में सीआरपीएफ बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि 4 जवान घायल हो गए हैं. घटना से हड़कंप मचा हुआ है.
पूरी घटना सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप की है. देर रात करीब 3 बजे के आस-पास की पूरी वारदात बताई जा रही है. फायरिंग में घायल सीआरपीएफ के चारों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मोदी सरकार का बड़ा फैसला: अब छुट्टी के दौरान हमले में जवानों की होती है, मौत तो माना जाएगा ऑन ड्यूटी
बताया जा रहा है कि जिस जवान ने गोलियां चलाई है, वो रात में ड्यूटी पर तैनात था. अभी साफ नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया ? लेकिन प्रारंभिक जानकारी में जवानों के बीच विवाद की बात सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक आधी रात को सीआरपीएफ के जवान रितेश रंजन ने अचानक अपने साथियों पर गोलियां दागनी शुरू कर दी. रितेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक जवानों के नाम धनजी, राजिब मंडल और राजमणि कुमार यादव हैं. चौथे मृतक जवान का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001