Anuppur में मालिक और नौकरानी का कत्ल : खून से सनी मिली पत्नी, सिर और चेहरे पर हमला, कातिलों ने धारदार हथियार से काट डाला
MP CG Times / Wed, Dec 10, 2025
Anuppur Landowner and Maid Murder: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के लखनपुर गांव में बुधवार सुबह एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव के एक घर में किसान और उसकी नौकरानी के खून से लथपथ शव मिले हैं, जबकि किसान की पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। शुरुआती जांच में सामने आया कि तीनों पर धारदार हथियार से वार किया गया था। (sharp-weapon attack)
Anuppur Landowner and Maid Murder: घटना सुबह तब सामने आई, जब स्थानीय ग्रामीण रोज की तरह खेत और बाजार की ओर जा रहे थे। गांव के लोगों ने घर के दरवाजे के पास खून देखा तो अंदर झांककर देखा, जहां दो शव पड़े थे और एक महिला गंभीर जख्मों की हालत में फर्श पर पड़ी हुई थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। (local-alert)

Anuppur Landowner and Maid Murder: मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40) और सीमा बैगा (25) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक सीमा बैगा, पटेल परिवार के घर में काम करती थी और पिछले 1 साल से घरेलू कामों में सहयोग दे रही थी। (house-help)
Anuppur Landowner and Maid Murder: राजेंद्र पटेल की पत्नी रूपा पटेल (38) गंभीर रूप से घायल पाई गई। पड़ोसियों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों ने उसकी हालत नाज़ुक बताई है। (critical-condition)
Anuppur Landowner and Maid Murder: इस घटना को लेकर पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है। घटनास्थल से खून के नमूने, टूटे बर्तनों और फर्श पर पड़े हथियारों के निशान जांच के लिए उठाए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या रात में ही की गई होगी, क्योंकि घर के बाहर जब ग्राउंड पर खून का रिसना देखा गया तो वह सूख चुका था। (crime-scene examination)
Anuppur Landowner and Maid Murder: पुलिस ने FSL टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया है। कुत्तों ने घर के पिछले हिस्से से थोड़ी दूरी तक गंध को फॉलो किया, लेकिन अभी तक कोई निश्चित दिशा नहीं मिली है। (dog-squad investigation)
Anuppur Landowner and Maid Murder: अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने बताया कि अभी तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस इसे परिवारिक विवाद, लूटपाट, या किसी निजी रंजिश, सभी कोणों से जांच कर रही है। (multiple-angles)
Anuppur Landowner and Maid Murder: गांव के लोगों ने बताया कि राजेंद्र पटेल खेती-किसानी करता था और उसका किसी से गहरा विवाद या झगड़ा सुनने में नहीं आया था। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय घर से किसी तरह की आवाज सुनाई नहीं दी। इस वजह से यह शक है कि हमला चुपचाप और अचानक किया गया है। (suspicious-silence)
फिलहाल पुलिस मामले को “डबल मर्डर एंड एटेम्प्ट टू मर्डर” के रूप में दर्ज कर रही है। शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि हमलावर ने सिर और चेहरे पर कई बार वार किया, जिससे मौत तुरंत हो सकती है। घायल महिला के बयान के बाद कई तथ्य सामने आ सकते हैं। (medical-observation)
Anuppur Landowner and Maid Murder: इस वारदात के बाद गांव में दहशत है और पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है क्योंकि घटना के कारण गांव में डर का माहौल है। (security concern)
Tags :
Anuppur double murder, Anuppur murder case, farmer killed in Anuppur, housemaid murder Anuppur, wife critically injured, sharp weapon attack, Lakhnapur village crime, Anuppur crime news, Madhya Pradesh murder case, domestic help killing, double murder investigation, SP Motiur Rahman statement, Anuppur police inquiry, Dog squad investigation, crime scene details, rural crime Madhya Pradesh,
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन