: MP में घूस लेते CEO धराया: लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते सीईओ को किया गिरफ्तार, जानिए क्यों मांगे थे पैसे ?
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेने वाले अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. बिल पास कराने के लिए रिश्वत मांगी गई थी.
दरअसल पूरा मामला रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत का है, जहां आज लोकायुक्त की टीम ने सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है. रौली सरपंच रेवा प्रसाद द्विवेदी ने मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में कार्य किया था.
बिल पास कराने के लिए जवा सीईओ के चक्कर काट रहा था. लेकिन जिला सीईओ के सक्रिय दलाल के कारण काम नहीं हो रहा था. जवा सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों का बिल पास कराने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई.
जिसकी शिकायत रेवा प्रसाद द्विवेदी रौली सरपंच ने लोकायुक्त में दर्ज कराई थी. जिसे लोकायुक्त ने आज सरकारी आवास पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया.
इससे पहले भी भ्रष्ट आरोपी जावा जिला सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज 5 हजार रुपए ले चुके थे. आज फिर दूसरी किस्त ले रहा था. लेकिन शेष राशि लेते हुए लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने उसे पकड़ लिया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन