शहडोल पुलिस लाइन में ऑन ड्यूटी कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली : सर्विस राइफल से गर्दन पर किया फायर, मोबाइल पर बात करने के दौरान बढ़ा था विवाद
MP CG Times / Fri, Jan 23, 2026
एमपी के शहडोल पुलिस लाइन में ड्यूटी के दौरान एक कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1:25 बजे रक्षित केंद्र में हुई। मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान शिशिर सिंह राजपूत (29) के रूप में हुई है, जो शहडोल पुलिस लाइन में पदस्थ था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल शिशिर सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से गर्दन के पास गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने के बाद भी शव कुर्सी पर बैठी अवस्था में मिला, जिससे घटनास्थल का दृश्य बेहद विचलित करने वाला था।

मोबाइल पर बात के बाद बढ़ा विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना से ठीक पहले कॉन्स्टेबल मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, जिसके बाद उसने मोबाइल फोन को जोर से जमीन पर पटक दिया। मोबाइल पूरी तरह टूट गया। इसके तुरंत बाद उसने राइफल से खुद पर फायर कर लिया।
गोली की आवाज से मची अफरा-तफरी
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास सो रहे अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और पुलिस लाइन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
टूटा मोबाइल और सर्विस राइफल जब्त
घटनास्थल से टूटा हुआ मोबाइल फोन और सर्विस राइफल जब्त की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।
जबलपुर का रहने वाला था कॉन्स्टेबल
कॉन्स्टेबल शिशिर सिंह राजपूत, पिता स्वर्गीय शरद सिंह, मूल रूप से जबलपुर जिले का निवासी था। उसे वर्ष 2013 में अनुकंपा नियुक्ति के तहत बाल आरक्षक बनाया गया था। वर्ष 2015 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद वह नियमित आरक्षक बना।
परिवार में मां और तीन बहनें
मृतक के परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
दो दिन पहले ही खरीदा था नया मोबाइल
बताया जा रहा है कि शिशिर सिंह ने दो दिन पहले ही नया मोबाइल फोन खरीदा था। वह उसी मोबाइल से कुर्सी पर बैठकर अलाव तापते हुए बात कर रहा था। विवाद के दौरान मोबाइल टूट गया, जो जांच का अहम बिंदु माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन