: दौलत, रिश्ते और कत्ल: नाती ने नाना के लिए बिछाया मौत का जाल, APR पुलिस ने तफ्तीश में खोला हत्यारे का राज, जानिए गुनाह की पटकथा
शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अनूपपुर: रामनगर थाने इलाके में एसईसीएल के रिजनल वर्कशॉप शांतिनगर के पास एसईसीएल सिक्योरिटी गार्ड रमेश केवट की लाश चारदिवारी के अन्दर संदिग्ध अवस्था में मिली थी. पुलिस हत्या की आशंका जताई थी, जिसके बाद तफ्तीश में खुलासा हुआ कि नाती ही अपने नाना को पैसों के लिए मौत की घाट उतार दिया है. पुलिस ने आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है.
अनुपपुर एसपी अखिल पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूछताछ प्रारंभ की गई. घटनास्थल के निरीक्षण से यह स्पष्ट हो रहा था कि घटना का उद्देश्य चोरी नहीं बल्कि हत्या है. ऐसे में पुलिस ने हर पहलू से वारदात की तफ्तीश की. इस संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में मृतक का नाती पुष्पेन्द्र केवट जो घटना दिनांक को मृतक के साथ सोया था, उससे भी सघन पूछताछ की गई.
बयानों में विरोधाभास को देखते हुए पुलिस के द्वारा गंभीरता से एवं विभिन्न कडि़यों को जोड़ते हुए पूछताछ प्रारंभ की गई. मृतक के नाती पुष्पेन्द्र केवट के साथ तथ्यों को घटनास्थल पर जा कर वेरीफाई किया गया तो उसमें विरोधाभास प्रदर्षित हुआ. पुष्पेन्द्र केवट से बिन्दुवार पूछताछ करने के उपरांत उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया.
आरोपी ने पुलिस को घटनास्थल जा कर सम्पूर्ण घटनाक्रम बताया और घटना में प्रयुक्त किये गये हथियारों को भी जब्त कराया. आरोपी के द्वारा यह बताया गया कि मृतक उसका नाना था, जो उसके साथ गाली गलौज करता था. उसके साथ मारपीट करता था और उसको पैसे भी नहीं देता था. आरोपी को इस बात की जानकारी थी, कि वह घर का एकमात्र पुरुष सदस्य है, जो अपने नाना की मौत के बाद मिलने वाले सारे पैसों का एकमात्र मालिक होगा. इस सपने को साकार करने के लिए वारदात को अंजाम दिया और आज पुलिस आरोपी नाती के हाथ में हथकड़ी पहनाकर जेल में बंद कर दी.
आरोपी नाती बड़ा शातिर था, खुद को बचाने के लिए पहले झूठी पटकथा रची, लेकिन पुलिस के सामने ज्यादा देर तक झूठ टिक नहीं पाया. आरोपी अपने नाना को चोरों के आने की झूठी बात कहते हुए वर्कशॉप की तरफ ले जाते हुए पीछे से राड़ और डण्डे से वार कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई.
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन