: शहडोल में शादी के लिए दबाव बना रही थी शादीशुदा प्रेमिका, प्रेमी ने पीछा छुड़ाने दे दी दर्दनाक मौत, इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस
शहडोल। एमपी के शहड़ोल जिले में एक महिला को उसके ही प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया है. मामला ब्यौहारी थाना से सामने आया है, जहां पति के बाहर कमाने जाने पर दो बच्चों की माँ को एक युवक से प्यार हो गया.
जब प्रेमिका युवक के साथ रहने का दबाब बनाने लगी तो प्रेमी उससे छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी. जो अब सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र की खड्डा निवासी माया पटेल का पति 6 माह पहले मुंबई कमाने चला गया था. इस दौरान माया के मायके के पास रहने वाले सोनू पटेल से प्रेम प्रसंग हो गया और नाजायज संबंध बन गए. बाद में माया सोनू के साथ रहने का दबाब बनाने लगी, लेकिन सोनू उससे पीछा छुड़ाना चाहता था.
20 अप्रैल को सोनू ने उसे मिलने के लिए बुलाया और बाइक में बैठाकर उसे झरौसी रेलवे पुल के पास ले गया. जहाँ हथियार से हमला कर माया की हत्या कर दी और शव को फेंके कर वहां से भाग गया.
वहीं लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई, तो पता लगा कि सोनू माया से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की है. पुलिस ने सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे उमरिया जिले से गिरफ्तार कर लिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन