अवैध संबंध के शक में खूनी खेल: शक्की पति की खौफनाक करतूत, पत्नी की हत्या कर जानिए कहां ठिकाने लगा दी लाश ?
Wife murdered on suspicion of illicit relationship in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या (Husband brutally murder wife in Greater Noida) कर दी. फिर उसके शव को बोरे में बंद कर यमुना नदी (Yamuna river) में फेंक दिया. मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके (Jewar area of Greater Noida) का है.
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है. रविवार की रात श्रवण नाम के व्यक्ति का अपनी पत्नी उषा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
गुस्से में आकार श्रवण ने उषा की गला दबाकर हत्या कर दी. श्रवण को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध हैं. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था.
बता दें, श्रवण ने उषा को मारने के बाद उसके शव को यमुना नदी में फेंक दिया था. फिर सीधे थाने गए और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की.
मृतक के भाई ने साले श्रवण पर शक जताया, जिसके बाद श्रवण से सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपी जल्द ही टूट गया और पूरी कहानी बताई.