छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का गौ सत्याग्रह: भूपेश बघेल और बैज ने गायों को लेकर किया कूच, बीजेपी ने प्रदर्शन को बताया नौटंकी

Cow Satyagraha in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं के सड़कों पर आने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। खुद कोर्ट ने पिछले दिनों एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अहम दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद आवारा पशु सड़कों पर बैठे मिल रहे हैं।

Cow Satyagraha in Chhattisgarh: कांग्रेस ने आवारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ आधिकारिक तौर पर गौ सत्याग्रह शुरू कर दिया है। गौ सत्याग्रह की शुरुआत दुर्ग जिले से हुई। भूपेश बघेल आवारा गायों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने दुर्ग पहुंचे।

भूपेश बघेल ने दुर्ग में संभाला मोर्चा

भूपेश बघेल ने पाटन में गौ सत्याग्रह की शुरुआत की। भूपेश बघेल ने कहा कि ”सरकार ने गोठान और गोबर खरीदी बंद कर दी है. योजना बंद होने से आवारा मवेशी सड़कों पर डेरा जमाए हुए हैं. मवेशियों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अगर सरकार गोठान बनाकर गोबर खरीदती तो यह समस्या अपने आप हल हो जाती.”

रायपुर में गाय का मुखौटा पहनकर निकले कांग्रेस कार्यकर्ता

Cow Satyagraha in Chhattisgarh: रायपुर में गाय का मुखौटा पहनकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को इकट्ठा किया. कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा किए गए मवेशियों को लेकर सरकारी दफ्तरों की ओर मार्च करते नजर आए. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रायपुर में कांग्रेस के आंदोलन का नेतृत्व किया.

बीजेपी ने इसे ड्रामा बताया

Cow Satyagraha in Chhattisgarh: बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि ”कांग्रेस के लोग ड्रामा कर रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि गाय के हत्यारों को संरक्षण देने वाले आज दफ्तर जाकर जानवरों को लेकर ड्रामा और प्रदर्शन कर रहे हैं.

Cow Satyagraha in Chhattisgarh: जानवरों के नाम पर योजना बनाने वाली भूपेश सरकार ने गोठान के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया. ये वही लोग हैं जो गाय और मवेशियों को लेकर चिंतित हैं।

बारिश ने कांग्रेस के काफिले को रोका

Cow Satyagraha in Chhattisgarh: प्रदर्शन के दौरान जब कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे थे, तभी तेज बारिश शुरू हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आकाशवाणी के पास बैरिकेड्स लगाए गए। पुलिस ने उन्हें वहां से आगे नहीं जाने दिया। इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस का प्रदर्शन खत्म हो गया।

Cow Satyagraha in Chhattisgarh: दीपक बैज ने कहा कि “उनका प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। हम सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं। सरकार को गोबर खरीदना चाहिए और गोठान योजना को फिर से शुरू करना चाहिए।”

राजनांदगांव में भी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे: राजनांदगांव में भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। छाबड़ा ने कहा कि “आवारा मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार को आवारा मवेशियों और सड़क हादसों पर ध्यान देना चाहिए।

बेमेतरा में प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Cow Satyagraha in Chhattisgarh: आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा में भी प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि आवारा मवेशी लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। सरकार मवेशियों को सड़कों से हटाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button