जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

75 लाख के मंगल भवन में करप्शन का अंमगल: घटिया निर्माण के कारण चारों ओर से पड़ी दरारें, कमीशनखोरी से जर्जर हालत में बिल्डिंग

श्रीकांत जायसवाल, कोरिया। नगर पंचायत लेदरी में कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर मेन रोड पर लेदरीवासियों के लिए एक सुव्यवस्थित 75 लाख का मंगल भवन निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अभी मंगल भवन निर्माण कार्य पूरा हुआ भी नहीं हैं. दूसरी ओर भवन के चारों ओर से बड़ी-बड़ी दरारे पड़ गई है, जिसे साफ देखा जा सकता है. पता नहीं लेदरी में और कितने घटिया निर्माण कार्य होंगे.

ग्रामीणों का आरोप है कि लेदरी की अध्यक्ष सरोज यादव के नेतृत्व में घटिया काम चल रहा है. आरोप है कि घटिया काम के कारण जमकर मोटी कमीशन वसूल कर रहे हैं. यह बिल्डिंग अभी कंप्लीट भी नहीं हुई है, दूसरी ऒर मंगल भवन जर्जर हालत की स्थिति में आ गया है. इन निर्माण कार्यों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह 75 लाख का भवन कितने दिन और कितने महीने टिक पाएगा, जबकि मेरे द्वारा पूर्व में इस 75 लाख के मंगल भवन के घटिया निर्माण कार्य होने पर कार्यालय में लिखित शिकायत की गई थी, उसके बावजूद अध्यक्ष सरोज यादव ने कोई कार्रवाई नहीं की.

CG IT RAID BREAKING: इनकम टैक्स का कई कारोबारियों के घर छापा, कारोबारियों में मचा हड़कंप, दस्तावेज खंगाल रही टीम

इस प्रकार के बेहद घटिया निर्माण कार्य में अध्यक्ष सरोज यादव को आम जनता को जवाब देना चाहिए. वह लेदरी की गरीब जनता के पैसों का भारी दुरुपयोग क्यूों करा रही है, क्या आज अध्यक्ष सरोज यादव का केवल और केवल एक ही लक्ष्य कमीशन खाने और भ्रष्टाचार करने का रह गया है.

पुष्पराजगढ़ में करप्शन पर करप्शन: इस पंचायत में जारी है भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण का खेल, रसूखदारों और लापरवाहों पर गिरेगी गाज, जानिए क्या बोले जिला पंचायत CEO

सरोज यादव के इस कार्यकाल को लेदरीवासी कभी नहीं भुला पाएंगे, इनके कार्यकाल में जितने भी सड़क, नाली और भवन निर्माण कार्य हो रहे हैं वे बेहद घटिया हो रहे हैं. बनने के बाद मात्र 3 से 4 महीने में ही निर्माण कार्य टूट कर उखड़ जा रहे हैं. शिकायत के बाद भी लेदरी की अध्यक्ष सरोज यादव कानों में जूं तक नहीं रेंगता है.

मौत के लिए चुनी पूर्णमासी की चांदनी रात: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की, फिर खुद कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा…

स्थानी. लोगों ने इसे लेकर अध्यक्ष से सवाल पूछा है कि लेदरी नगर पंचायत में इतना घटिया काम क्यों हो रहा है.  स्टीमेट से कार्य क्यों नहीं करवाये जा रहे हैं. लेदरी नगरवासियों का आरोप है कि 75 लाख के मंगल भवन में क्या अध्यक्ष सरोज यादव का भी कमीशन है, जिससे वे इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं.

MP में खौफनाक वारदात: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में तलवार से हमला कर वकील की हत्या, अपराधियों ने कोर्ट से किया था पीछा

बहरहाल, अध्यक्ष सरोज यादव का 5 साल बाद कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा, लेकिन यह 75 लाख का मंगल भवन दोबारा शासन से नहीं बन पाएगा. मंगल भवन के चारों ओर से बड़ी बड़ी दरारे पड़ गई हैं. इसका जवाबदेह कौन होगा, क्या इसीलिए जनता ने वोट देकर जिताया था, ये सवाल सबके जहन में घूम रहा है.

गोलमाल है भई सब गोलमाल है! आचार संहिता लगने के पहले जनता के पैसे डकार गए अनूपपुर जनपद पंचायत सचिव, शासकीय राशि से 42 लाख रुपये किए अंदर

अनूपपुर EXCLUSIVE VIDEO: सिगरेट पीने की तलब है, तो ट्रैफिक थाने में आ जाइये, दफ्तर में बैठकर जवान उड़ा रहा धुआं, ठंडी में कश लेने का अलग ही मजा

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button