![CORONA BREAKING: प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, 2828 नए केस से दहशत में प्रदेश, मौत से मची खलबली, देखें जिलेवार आंकड़े CORONA BREAKING: प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, 2828 नए केस से दहशत में प्रदेश, मौत से मची खलबली, देखें जिलेवार आंकड़े](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/01/corona.jpg?fit=700%2C400&ssl=1)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2828 नए कोरोना केस मिले हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में 9684 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है. छत्तीसगढ़ में आज 44 हजार 773 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 2828 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.32 प्रतिशत है.
प्रदेश में तेजी से हो रहा है 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण, अब तक 38 प्रतिशत बच्चों को लगाया जा चुका टीका है. मुंगेली, राजनांदगांव, धमतरी और महासमुंद में शुरूआती 4 दिनों में ही कुल लक्ष्य के आधे से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का तेजी से
टीकाकरण किया जा रहा है.
विगत 3 जनवरी को इस आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद पहले चार दिनों में ही कुल लक्ष्य के 38 प्रतिशत किशोरों को टीका लगाया जा चुका है. मुंगेली, राजनांदगांव, धमतरी और महासमुंद जिले में शुरूआती चार दिनों में ही कुल लक्ष्य के आधे से ज्यादा किशोरों को टीका लगा है.