: भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटों में कोविड के 2 लाख 38 हजार नए केस, 310 लोगों की मौत
MP CG Times / Mon, Jan 17, 2022
नई दिल्ली। देश में कुछ दिन से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले आए हैं, जबकि 310 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान 1 लाख 57 हजार 421 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. पहली और दूसरी लहर की अपेक्षा तीसरी लहर में ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं.
देश में फिलहाल एक्टिव केस की कुल संख्या 17 लाख 36 हजार 628 है. इससे पहले रविवार को 2 लाख 58 हजार 89 नए केस दर्ज किए गए थे. 385 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 1 लाख 51 हजार 740 कोरोना मरीज ठीक हुए थे. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 8,891 संक्रमित मिले हैं.
भारत में कोरोना के आंकड़े
- सक्रिय मामले: 17,36,628
- कुल रिकवरी: 3,53,94,882
- कुल मौतें: 4,86,761
- कुल वैक्सीनेशन: 1,58,04,41,770
- ओमिक्रॉन के कुल मामले: 8,891
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन