अनूपपुर। मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है. अनूपपुर भी इससे अछूता नहीं है. एक बार फिर आदिवासी समाज के लोगों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. जीवन प्रकाश और उसकी पत्नी शोभा प्रकाश ने राहुल सिंह गोंड और उसके साथी चंद्रभान सिंह गोंड को ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया. जिसकी रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कब्र, लाश और कातिल ! क्या इसने उतारा मौत के घाट, जानिए बेटी किस पर जता रही शक ?
दरअसल राहुल सिंह गोंड ने शिकायत की है कि वह नाला दफाई शांतिनगर में रहता है. मेरे साथी चंद्रभान सिंह पिता मान सिंह गोंड निवासी कमलनगर राजनगर के साथ रहते हैं. 5 जून को शाम 7 बजे न्यू राजनगर निवासी जीवन प्रकाश राजू होटल के सामने मिले और घर ले गए. जीवन प्रकाश और उनकी पत्नी शोभा प्रकाश ने मिठाई खिलाई और कहा कि हिंदू धर्म आपके लिए क्या करता है ?
15 लाशों से लाल पड़ी सड़क: बस को ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में 15 मौत, मची चीख-पुकार
ईसाई धर्म के गिनाए फायदे
अगर आप ईसाई धर्म अपनाते हैं और ईसा मसीह को मानते हैं तो आपको 10 हजार रुपए महीना मिलेगा. यदि घर में कोई बीमार पड़ता है तो उसका नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. निःशुल्क विवाह एवं बच्चों की निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी.
साथ ही दोनों की पूजा-अर्चना भी कराई. ऐसा कहा जाता है कि अगर आप ईसाई धर्म नहीं अपनाते हैं तो आपके घर में तरह-तरह के क्लेश और कष्ट आएंगे.
पैसों का लालच
शनिवार को एक बार फिर जीवन और शोभा प्रकाश ने सीआरओ दफाई के निवासी धनन्जय सिंह के घर में बुलवाए. धनन्जय सिंह को पैरालिसिस की बीमारी है, तो उसको भी ईसा मसीह की प्रार्थना करके बोले कि तुम भी धर्म परिवर्तन कर लो तुम लोगों को भी फ्री में इलाज, पढ़ाई और बच्चों की शादी कराई जाएगी. महीना में पैसा भी मिलेगा. तुम्हारा हिन्दू धर्म तुम्हारे लिए करता ही क्या है ? ईसाई धर्म में बहुत कुछ फायदा है.
50 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो: पति-पत्नी समेत 4 लोगों की मौत, 2 घायलों की हालत नाजुक
लालच देकर दोनों को कहा कि हमारे साथ ईसाई धर्म का प्रचार करना होगा और जय श्रीराम की जगह हाले लुईया बोलना है. दोनों लोगों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने धर्मांतरण का विरोध जताया और पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS