ट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में सड़कों पर अन्नदाता और बवाल: ट्रैक्टर पर सवार कांग्रेसी नेता, जाम में फंसा मध्य प्रदेश, पढ़िए दिनभर की सियासी कहानी

Congress protest in MP Photos Video: सोयाबीन राज्य मध्य प्रदेश में सोयाबीन का समर्थन मूल्य अब मोहन सरकार के खिलाफ राजनीतिक मुद्दा बन गया है। स्थिति यह है कि किसान भी इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

Congress protest in MP Photos Video: यही वजह है कि शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में अन्नदाता किसान सड़कों पर नजर आए और अपनी फसलों का उचित मूल्य मांगने के लिए पुलिस और प्रशासन से धक्का-मुक्की करते नजर आए।

दूसरी ओर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जब तक किसानों को फसलों का समर्थन मूल्य नहीं मिल जाता और सोयाबीन का मूल्य 6000 रुपये प्रति क्विंटल नहीं हो जाता, तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

रिपोर्ट में खुलासा, एमपी में किसानों की आय में कमी

दरअसल, पिछले चुनाव में किसानों की आय दोगुनी करने के वादे के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार के कार्यकाल में छोटे और सीमांत किसानों की औसत आय घटकर 27-32 रुपये प्रतिदिन रह गई है।

प्रति किसान औसत कर्ज बढ़कर 74121 रुपये हो गया है। केंद्र सरकार की संस्था राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के हालिया सर्वेक्षण के अनुसार मध्य प्रदेश उन राज्यों में शामिल है, जहां किसानों की आय बढ़ने की बजाय घटी है। इसके अलावा पिछले 10 सालों में खेती की लागत में 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है।

शिवराज सिंह ने की थी आय दोगुनी करने की घोषणा

इस बीच, किसान इस बात को लेकर भी नाराज हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अप्रैल 2023 में रीवा के पंचायती राज सम्मेलन में किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा की थी।

Congress protest in MP Photos Video: इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये प्रति क्विंटल और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है।

इसके अलावा 5 सितंबर को केंद्र सरकार ने सोयाबीन खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना से मध्य प्रदेश को बाहर कर दिया था। इधर, इस समय प्रदेश के मंदिरों में सोयाबीन का भाव ₹3600 पर आ गया है, हालांकि सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए तय किया है, जिसे किसान 6000 करने की मांग कर रहे हैं।

किसानों के समर्थन में कांग्रेस की न्याय यात्रा

इस बार कांग्रेस पूरी ताकत से किसानों के साथ खड़ी नजर आ रही है। इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी ने अपनी न्याय यात्रा के दौरान चेतावनी दी है कि जब तक सोयाबीन और अन्य फसलों का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया, ”जब फसल आती है तो मोदी सरकार सोयाबीन का भाव कम कर देती है, लेकिन जब फसल किसान के हाथ से निकल जाती है तो उसी फसल को महंगा कर दिया जाता है।’

Congress protest in MP Photos Video: उन्होंने कहा, ”सरकार ने व्यवस्थित तरीके से तेल पर आयात शुल्क कम कर दिया है, ताकि बड़ी कंपनियां कम कीमत पर सोयाबीन खरीदकर मोटा मुनाफा कमा सकें।” ‘सरकार विधानसभा घेराव के लिए तैयार रहे’

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘इस किसान न्याय यात्रा के माध्यम से भाजपा ने किसानों से किए गए उसी वादे की याद दिलाई है। जब तक किसानों को उनकी फसलों का समर्थन मूल्य नहीं मिल जाता और सोयाबीन का मूल्य 6000 रुपए प्रति क्विंटल नहीं हो जाता।’

Congress protest in MP Photos Video: किसानों के लिए न्याय की यह लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। अगर सरकार नहीं मानी तो अगले चरण में मंडियों में आंदोलन होगा और उसके बाद सरकार को विधानसभा घेराव के लिए भी तैयार रहना होगा।” कार्यक्रम के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button