छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने निकाली भड़ास: कवासी लखमा ने पार्टी के लोगों पर फोड़ा हार का ठीकरा, जानिए कम सीट पर क्या बोले पायलट ?

Congress Fact Finding Committee Visit To Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की मौजूदगी में रायपुर में चल रही बैठक में नेताओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है। इस दौरान एक वरिष्ठ महिला नेता ने कहा कि संगठन में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता।

Congress Fact Finding Committee Visit To Chhattisgarh: लोकसभावार 4 दिनों तक चलने वाली फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक का आज (28 जून) पहला दिन था। इस कमेटी के अध्यक्ष वीरप्पा मोइली हैं। चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कवासी लखमा ने गुटबाजी पर भी नाराजगी जताई और हार के लिए पार्टी के ही लोगों को जिम्मेदार ठहराया।

सीटें कम मिलीं लेकिन वोट शेयर में कमी नहीं- पायलट

Congress Fact Finding Committee Visit To Chhattisgarh: आज की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि देश में मजबूत विपक्ष की जरूरत थी, जो अब बन गया है। भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को जनता का आशीर्वाद मिला है। विपक्ष का नेता बनते ही राहुल गांधी देश के मुद्दे उठा रहे हैं। नीट जैसे मुद्दे उठाकर वे लोगों की आवाज बन रहे हैं।

Congress Fact Finding Committee Visit To Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हम ज्यादा सीटें नहीं जीत पाए, लेकिन हमारा वोट शेयर बढ़ा है। कई सीटों पर मार्जिन बहुत कम रहा। एआईसीसी द्वारा गठित फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी की अगले कुछ दिनों में बैठक होगी। भविष्य में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर रिपोर्ट एआईसीसी को सौंपी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

‘संगठन में महिलाओं को सम्मान नहीं’

Congress Fact Finding Committee Visit To Chhattisgarh: फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में कवासी लखमा के अलावा एक वरिष्ठ महिला नेता ने भी कहा कि, जब कांग्रेस सरकार में दो महिला मंत्री बनाई जा सकती थीं।

Congress Fact Finding Committee Visit To Chhattisgarh: सरकार और संगठन दोनों में महिलाओं को महत्व नहीं मिला। रायपुर को कभी उस तरह से प्रतिनिधित्व नहीं मिला। महिला नेता ने यह भी कहा कि भाजपा की महतारी वंदन योजना को हल्के में लिया गया।

अंत में नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे

Congress Fact Finding Committee Visit To Chhattisgarh: बैठक में कमेटी हर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, प्रत्याशियों, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों से फीडबैक लेगी। बड़े नेताओं के साथ अलग से बैठक होगी। इसमें सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे।

Congress Fact Finding Committee Visit To Chhattisgarh: मोइली ने कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था, क्योंकि छत्तीसगढ़ में बेहतरीन नेतृत्व है। हम पता लगाएंगे कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस से कहां गलती हुई।

Congress Fact Finding Committee Visit To Chhattisgarh: आगामी चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहेगा, जो भी खामियां हैं, उन्हें दूर करेंगे। बैठक के बाद हम एआईसीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे, फिर वरिष्ठ नेता इस आधार पर निर्णय लेंगे।

Congress Fact Finding Committee Visit To Chhattisgarh: मोइली ने आगे कहा कि एनडीए ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। कांग्रेस अब आगामी चुनाव की ओर देख रही है। बैठक में नेताओं से वन-टू-वन चर्चा पर वीरप्पा मोइली ने कहा कि एक जुलाई तक का कार्यक्रम तय है। पहले सभी नेताओं के साथ बैठक होगी, फिर नेताओं से बात करेंगे।

मोइली ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कई बेहतरीन लीडरशिप है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कहां गलत हुई है, इसका पता लगाएंगे। आगामी चुनाव में कांग्रेस का परफॉर्मेस अच्छा रहेगा, जो खामियां होंगी उसे दूर करेंगे। बैठक के बाद AICC को रिपोर्ट सौंपेंगे, फिर बड़े नेता इस आधार पर फैसला लेंगे।

मोइली ने आगे कहा कि, NDA ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। कांग्रेस अब आगामी चुनाव की ओर देख रही है। वहीं बैठक में नेताओं के साथ वन-टू-वन चर्चा पर विरप्पा मोइली ने कहा कि एक जुलाई तक कार्यक्रम तय है। पहले सभी नेताओं के साथ बैठक होगी, फिर नेताओं से बात करेंगे।

ये नेता राजीव भवन पहुंचे

कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन एम वीरप्पा मोइली के साथ कांग्रेस नेता हरीश चौधरी, सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, गुरु रुद्र कुमार, प्रेमसाय टेकाम समेत नेता और पदाधिकारी राजीव भवन पहुंचे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य 4 दिन तक लगातार प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इनसे पहले कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात की। सभी ने हार के कारण बताए।

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects

इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button