देश - विदेशछत्तीसगढ़नई दिल्लीस्लाइडर

दिवाली से पहले महंगाई का झटका: LPG गैस सिलेंडर के दाम में 268 रुपए की बढ़ोतरी, ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

नई दिल्ली। दिवाली से पहले महंगाई का बड़ा झटका लगा है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 268 रुपए प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 264 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है.

हालांकि तेल कंपनियों ने आम आदमी के इस्तेमाल के लिए 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए पर अपरिवर्तित बनी हुई है. बता दें कि पिछले महीने तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर के दाम में 15 रुपए की बढ़ोतरी की थी.

LPG cylinder Subsidy: गैस सिलेंडर सब्सिडी को लेकर मोदी सरकार का नया प्लान, जानिए किसके खाते में आएगा पैसा ?

दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल गैस की कीमत 264 रुपए बढ़कर 2000.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 268 रुपए बढ़कर 2073.5 रुपए हो गई. पहले इसकी कीमत 1805.50 रुपए थी. मुंबई में कमर्शियल गैस की कीमत में 265 रुपये की बढ़ोतरी की गई और इसकी कीमत 1950 रुपये हो गई. पहले कीमत 1685 रुपये थी. चेन्नई में प्रति सिलेंडर 1867.5 रुपए.

पुष्पराजगढ़ में दर्दनाक हादसा: HP गैस से लोड वाहन ने महिला को कुचला, मौके पर मौत

वहीं चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 265.50 रुपए बढ़कर 2133 रुपए हो गई. पहले कीमत 1867.5 रुपये थी. एलपीजी सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां कंपनियां हर महीने नए रेट जारी करती हैं. आप अपने शहर के गैस सिलेंडर की कीमत https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर चेक कर सकते हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button