मध्यप्रदेशशिक्षास्लाइडर

MP में 70 हजार छात्रों को CM का तोहफा: 125 सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी फ्री बस सुविधा, जानिए किस-किस जिले को मिला ?

CM Rise Schools Bus Facility: मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर सरकार गंभीर है। अभी सरकार की ओर से प्रदेश के सिर्फ 125 सीएम राइज स्कूलों में निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है।

CM Rise Schools Bus Facility: इसके तहत करीब 70 हजार बच्चों को स्कूल जाने और वापस आने के लिए परिवहन सुविधा मुहैया कराई जा रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में 275 सीएम राइज स्कूल हैं। इनमें से फिलहाल 150 स्कूलों के बच्चों को निशुल्क परिवहन सुविधा मिल रही है।

सीएम राइज स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के प्रयास

CM Rise Schools Bus Facility: प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं। यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही बच्चों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। फिलहाल 125 स्कूलों में 70 हजार बच्चों को निशुल्क परिवहन सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

CM Rise Schools Bus Facility: इसका लाभ स्कूल से 5 से 20 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले छात्रों को मिल रहा है। अब यह सेवा अन्य सीएम राइज स्कूलों में भी शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 275 सीएम राइज स्कूल संचालित हैं। दूसरे चरण में मप्र के 5,986 स्कूलों को सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।

बेरोजगारों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा देंगे

अधिकारियों ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को जोड़ने के लिए राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ग्रामीण पथ रोशन योजना शुरू की है। इसके तहत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग और 10वीं कक्षा तक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

CM Rise Schools Bus Facility: इस योजना में चयनित युवाओं को बेंगलुरू के उधम लर्निंग फाउंडेशन से प्रशिक्षण मिलेगा। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय को एक करोड़ रुपए की पहली किस्त दे दी है।

इन संभागों के इतने स्कूलों में नि:शुल्क बस सेवा

भोपाल संभाग के 38 सीएम राइज स्कूलों के 18 हजार 399 विद्यार्थी, नर्मदापुरम संभाग के 14 स्कूलों के 5 हजार 130 विद्यार्थी, उज्जैन संभाग के 39 स्कूलों के 30 हजार 34 विद्यार्थी, इंदौर संभाग के 28 स्कूलों के 12 हजार 278 विद्यार्थी इस नि:शुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

CM Rise Schools Bus Facility: सिंगरौली जिले के 4 स्कूलों के 2 हजार 876 विद्यार्थी, कटनी के एक स्कूल के 732 विद्यार्थी तथा ग्वालियर जिले के डबरा के एक स्कूल के 475 विद्यार्थी नि:शुल्क परिवहन सेवा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

CM Rise Schools Bus Facility: नि:शुल्क परिवहन सेवा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने संचालित बसों के लिए निजी बस संचालकों से अनुबंध किया है। वहीं संचालित बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button