मुख्यमंत्री भूपेश ने BJP पर कसा तंज: CM बघेल बोले- महाराष्ट्र में सरकार नहीं…ऑटो रिक्शा हो गया है, 3 चक्के वाली…जानिए औऱ क्या कहा ?
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में एक बार फिर भूचाल आ गया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने पार्टी को धोखा दिया है. पाला बदलने से एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. बगावत के बाद अजित पवार ने राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस पर सीएम बघेल ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है. सीएम बघेल ने कहा कि सरकार नहीं ऑटो रिक्शा है, 3 चक्के वाली सरकार है.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लगातार उथल-पुथल हो रही है. पिछले समय शिवसेना को तोड़ा गया. अभी एनसीपी को तोड़ा गया. पहले डबल इंजन की सरकार थी, अब वह ट्रिपल इंजन हो गई है.
इतना ही नहीं सीएम बघेल ने महाराष्ट्र की ट्रिपल इंजन सरकार पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं ऑटो रिक्शा है, 3 चक्के वाली गाड़ी है. बघेल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिंदे का चेहरा उतरा हुआ था.
सीएम बघेल ने कहा कि आज की घटना आने वाली घटनाओं का संकेत दे रही है. यानी अभी और भी कई बदलाव होंगे. शरद पवार ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
सीएम बघेल ने कहा कि आने वाले समय में और भी राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलेगी. इस प्रकार की घटना. आम जनता को यह पसंद नहीं है. इसका असर आने वाले समय में दिखेगा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS