Bhupesh cabinet meeting in Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है. बैठक में मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट और संशोधन विधेयक को मंजूरी दी जाएगी.
बता दें कि राज्य के संविदा एवं स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक इस कैबिनेट बैठक में भूपेश सरकार कई अहम फैसले ले सकती है.
नियमितीकरण के मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि फिलहाल सभी विभागों की जानकारी मंगाई गई है. सभी से चर्चा के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे. संविदा कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग पर चर्चा हो सकती है. विधानसभा के मानसून सत्र के लिए अनुपूरक बजट को भी मंज़ूरी मिल सकती है.
गौरतलब कि चुनावी साल होने के कारण राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकार से अपनी मांगें पूरी कराने के लिए आंदोलन की राह पकड़ ली है. इनमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, संविदा कर्मचारी, सभी विभागीय संविदा कर्मचारी सहित अन्य विभागों के लोग शामिल हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS