छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

मौत का LIVE VIDEO: गणतंत्र दिवस समारोह में पहले मिला सम्मान, फिर CHO को मिली खौफनाक मौत

कोंडागांव: गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebrations) में कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित एक स्वास्थ्यकर्मी की सड़क हादसे में मौत (died in road accident in kondagaon) हो गई. यह हादसा कोंडागांव में हुआ है. दोपहर में पेमेश्वरी साहू नाम (Pemeshwari Sahu) की स्वास्थ्यकर्मी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौट रही थी, तभी सड़क पर एक कार को ओवरटेक करते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने पेमेश्वरी को कुचल दिया.

इस हादसे में पेमेश्वरी (Pemeshwari in kondagaon) की स्कूटी गिर गई. ट्रक ने पेमेश्वरी के सिर और शरीर के ऊपरी हिस्से को रौंद दिया. सड़क पर दूर-दूर तक खून के छींटे पड़े थे. पुलिस के पहुंचने के बाद इस स्वास्थ्यकर्मी (health worker in kondagaon) के शव को सड़क से हटाया गया. पेमेश्वरी की शादी दो साल पहले केशकल में हुई थी. पिछले साल उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर काम करने के लिए दिल्ली में सम्मानित भी किया गया था.

सेना के एक जवान से शादी की थी
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा (Collector Pushpendra Kumar Meena) ने खल्लारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ पेमेश्वरी साहू (Pemeshwari Sahu, CHO of Khallari) की सड़क दुर्घटना में मौत पर दुख जताया है. पेमेश्वरी कांकेर जिले के ग्राम परसोड़ा के रहने वाले थे. पेमेश्वरी साहू का विवाह सेना के सिपाही इंद्रपाल साहू से हुआ था. शादी के बाद पेमेश्वरी कोंडागांव जिले के केशकल विकासखंड के गरका तातीरस में रह रही थी.

पेमेश्वरी वर्ष 2019 से बदराजपुर प्रखंड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खल्लारी में सीएचओ के पद पर कार्यरत थे. 13 दिसंबर को यूनिवर्सल हेल्थ डे (Universal Health Day on 13 December) के अवसर पर नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य (Union Ministry of Health and Family Welfare in New Delhi) और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पेमेश्वरी को सम्मानित किया गया.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button