Mahatari Vandana Yojana 7th Installment: छत्तीसगढ़ सरकार माताओं और बहनों को सामाजिक, आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ उनके मान-सम्मान को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राज्य में चलाई जा रही महतारी वंदना योजना के कारण अब राज्य की 70 लाख महिलाओं को अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में कोई परेशानी नहीं है।
इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से हर महीने महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रुपये की राशि पहुंच रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 5 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की माताओं और बहनों से किए अपने संकल्प को पूरा करते हुए महतारी वंदना योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को एक हजार रुपये की मदद दी जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के अवसर पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व की सौगात के रूप में महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री सीएम साय इस योजना के तहत माताओं-बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए की राशि जारी करेंगे।
एप लॉन्च किया गया
महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को और सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को किए जाने वाले मासिक भुगतान और यह राशि किस खाते में प्राप्त हुई है, इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।
यदि महतारी वंदन योजना के किसी हितग्राही की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो इसकी जानकारी भी मोबाइल एप के माध्यम से दी जा सकेगी। इस एप के माध्यम से शिकायतें भेजी जा सकेंगी और निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकेगी। यदि कोई हितग्राही उसे मिल रहे लाभ को छोड़ना चाहता है तो वह मोबाइल एप के माध्यम से लाभ को छोड़ भी सकता है।
इसके अलावा, योजना के तहत समय-समय पर शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी भी हितग्राहियों को इस मोबाइल एप के माध्यम से मिल सकेगी। महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सुविधा के लिए बनाया गया यह मोबाइल एप एंड्रॉयड आधारित है। इसे प्ले स्टोर https://play.google.com/store/apps/details/id%20com-mahtarivandanyojan से डाउनलोड किया जा सकता है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS