स्लाइडर

MP में खतरनाक बीमारी की एंट्री ! इस गांव में Chicken Pox की दस्तक, चपेट में आए कई लोग, जानिए कितनी की मौत ?

Chickenpox Virus Infection in Katni: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा प्रखंड के खम्हा, दशरामन और उरवाड़ी गांव में खसरे के वायरस और चेचक के लक्षण देखे जा रहे हैं. जिनमें अधिकांश बच्चे हैं, जिसमें ये लक्षण देखे जा सकते हैं और एक बच्चे की मौत भी हुई है. पिछले कुछ दिनों में खसरे का वायरस तेजी से फैला है, जिसमें बच्चों और बुजुर्गों को तेज बुखार, लाल चकत्ते और खुजली जैसी समस्याएं हो रही हैं.

ग्रामीणों के लिए गए सैंपल

आपको बता दें कि इलाके में फैले वायरल से डेढ़ वर्षीय अंशुल पटेल की मौत होने की सूचना मिली थी. मासूम अंशुल को अस्पताल ले जाने का उन्हें इतना मौका भी नहीं मिला. इससे पहले ही बेटे ने अपनी जान दे दी। कुछ लक्षण ग्रामीणों में देखे गए हैं.

जिलाधिकारी आधी रात को स्वास्थ्य अमले के साथ ढीमरखेड़ा प्रखंड से निकले और ग्रामीणों व बीमार लोगों से बात की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी के सैंपल लिए हैं. बीती रात से ही पूरा स्वास्थ्य अमला बीमार बच्चों समेत सभी के ब्लड सैंपल ले रहा है. साथ ही बीमार लोगों का इलाज जारी है.

जानिए कलेक्टर ने क्या कहा

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि कटनी के स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों गांवों में रात से ही लगी हुई है. अभी यह कहना मुश्किल है कि खसरा वायरस है या चेचक है लेकिन लक्षण और संभावनाएं समान हैं.

इसकी चपेट में 70 से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं. सभी के ब्लड सैंपल आईसीएमआर भेजे जा रहे हैं. जहां से दो सप्ताह बाद ब्लड की रिपोर्ट आएगी. तब इस बात की पुष्टि होगी कि वह किस बीमारी से पीड़ित है. फिलहाल सभी को इलाज की जरूरत है.

ग्राम स्वास्थ्य विभाग की दस टीमें तैनात

अभी तीनों गांवों में स्वास्थ्य विभाग की दस टीमें काम कर रही हैं और घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है कि कहीं कोई खसरा या चिकन पॉक्स की चपेट में तो नहीं है. इस बीमारी से बचाव को लेकर प्रोटोकॉल अपनाया जा रहा है.

वहीं जिस बच्चे की अभी मौत हुई है उसके बारे में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि उसकी मौत चिकन पॉक्स या खसरे के वायरस से हुई है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button