: साहब...500-500 में बिक रहे सरकारी कार्ड ! राशन और श्रम कार्ड की कालाबाजारी, ग्रामीणों ने 3 जालसाज महिलाओं को पकड़ा, जानिए कैसे करते हैं खेल ?
गिरीश जगत, गरियाबंद। इन दिनों ग्रामीण इलाकों में फर्जी लोग का गिरोह भोले-भाले ग्रामीणों को सरकारी योजना जैसे श्रम कार्ड, पीएम आवास का लाभ दिलाने के नाम पर खूब वसूली का धंधा चला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम कौंदकेरा से सामने आया है. जहां कार्डों की खूब कालाबाजारी हो रही है.
CG में रीपा ने बदली तकदीर: गरियाबंद में बदल रही ग्रामीणों की जिंदगी, गांव में ही मिल रहा रोजगार, आत्मनिर्भरता की ओर हो रहे अग्रसर
गांव के सरपंच गणेश डहरिया और ग्रामीणों ने बताया कि तीन महिला पिछले दो तीन दिनों से गांव में आकर शिविर लगा कर ग्रामीणों से 500 से 1500 रुपय श्रम कार्ड और पीएम आवास दिलवाने वसूली कर रहे थे, जो आज भी इसी तरह शिविर लगा कर वसूली कर रहे थे.
ये गरियाबंद है साहब: यहां नेता, माफिया और सिस्टम मिलकर चला रहे अवैध रेत खदान! राजस्व वाली खदानें बंद, सेटिंग वाले ने पकड़ी रफ्तार, पढ़िए रसूखदार का करप्शन फॉर्मूला
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
ग्रामीणों को जब शक हुआ कि ये तीनों महिला फर्जी हैं और ठगी कर रही हैं, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत के पास घेर कर उन्हें पकड़े और बंधक बना कर पुलिस और अधिकारियों को सूचना दिए.
गरियाबंद में किसने खेला खूनी खेल ? नक्सलियों की आड़ में युवक का कत्ल, कब्र खोद लाश निकाली टीम, 40 से पूछताछ, सिर पर किसने मारी गोली ?
केंद्र सरकार के कर्मचारी होने का कर रहे हैं दावा
पकड़ी गई तीनों महिला ग्राम विकास संस्था का होना बता कर केंद्र सरकार के कर्मचारी होने का दावा कर रहे हैं, जिनके पास श्रमिक पंजीयन संख्या केंद्रीय भवन और सन्निर्माण कर्मकार आवास कल्याण बोर्ड निर्माण श्रमिकों हुए पंजीयन पत्र है.
गरियाबंद NAXAL BREAKING: एक नक्सली को मार गिराए जवान, मुठभेड़ में कई नक्सली घायल, बंदूकें बरामद
इस फार्म में लोगों के तमाम डिटेल भरे जाते हैं. खाता नबंर से लेकर आधार कार्ड. अनिता निषाद नामक महिला के पास कार्यालय ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली का एक नियुक्ति पत्र भी है, जो पूरी तरह फर्जी है. अब तक तीनों महिलाओं ने 50 से अधिक ग्रामीणों से 500 से 1000 रुपय तक कि वसूली कर चुके हैं.
पुलिस हिरासत में
मामले की जानकारी मिलते ही राजिम पुलिस और फिंगेश्वर नायाब तहसीलदार खोमन ध्रुव, और श्रम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. तीनों महिलाओं को राजिम पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई गई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन