Gariaband Police Blood Donation Camp : रजत जयंती पर दिखी जनसेवा की मिसाल, गरियाबंद पुलिस ने की 92 यूनिट रक्तदान, बचेंगी जिंदगियां
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती (Silver Jubilee) अवसर पर गरियाबंद पुलिस ने Social Policing और Community Service की मिसाल पेश करते हुए एक विशाल Blood Donation Camp का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर जिला अस्पताल गरियाबंद में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों, जवानों और स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर 92 से अधिक Blood Donors ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जनसेवा और सुरक्षा (Public Service & Safety) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर भगवान सिंह उईके मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष रिखी राम यादव, अंकित जैन, पुलिस अधिकारी, जवान और बड़ी संख्या में स्थानीय युवा उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को Public Welfare Initiative बताते हुए गरियाबंद पुलिस की सराहना की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्षों का सफर गौरवशाली रहा है, जिसे हम आज Silver Jubilee Celebration के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका केवल Law & Order तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी पुलिस का अहम दायित्व है। एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है और आज हमारे जवानों ने Humanitarian Service का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।

रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की मदद, Emergency Health Support और समाज में Social Awareness को बढ़ावा देना रहा। इस नेक कार्य में राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, आरक्षक और स्थानीय युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे कार्यक्रम को व्यापक सफलता मिली।
शिविर के सफल आयोजन के लिए Health Department Team और सहयोग करने वाले सभी Voluntary Organizations का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को पुलिस विभाग की ओर से Certificate of Appreciation देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ा।
गरियाबंद पुलिस की यह पहल न केवल Police-Public Coordination को मजबूत करती है, बल्कि समाज के प्रति पुलिस की सकारात्मक और संवेदनशील छवि को भी उजागर करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन