मंत्री के PSO ने पत्नी को बेहोश होते तक पीटा ! : गरियाबंद में पीड़िता बोली-दूसरी लड़की से अफेयर, बात करती पकड़ी, इसलिए मुक्के से मारा, जानिए पूरी कहानी ?
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक संवेदनशील घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का मामला सामने आया है, जिसमें प्रदेश के मंत्री खुशवंत सिंह के PSO (Personal Security Officer) पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि Extra Marital Affair को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई।
घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भेंडरी गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शाम ढलने से पहले पीड़िता ने Dial 112 Police Service पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा और महिला को बेहोशी की हालत में फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC Fingeshwar) ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार (Primary Treatment) के बाद महिला की हालत को स्थिर बताया।
पीड़ित महिला की पहचान भूमिका सेन (Bhumika Sen) के रूप में हुई है। भूमिका सेन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति भागवत सेन (Bhagwat Sen), जो कि CISF/CF का जवान है और वर्तमान में मंत्री खुशवंत साहेब का PSO के रूप में ड्यूटी कर रहा है, उसका किसी अन्य महिला से लगातार संपर्क है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
पीड़िता का आरोप है कि एक बेटा होने के बावजूद पति की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया। जब भी वह विरोध करती, तो पति उसके साथ मारपीट करता। घटना वाले दिन भी Extra Marital Relationship को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गई।
“मंत्री का PSO बताकर झाड़ता है रौब” – पीड़िता का आरोप
पीड़ित महिला ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति खुद को मंत्री खुशवंत साहेब का PSO बताकर रौब झाड़ता है और इसी पद का डर दिखाकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है। महिला के मुताबिक, यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद और मारपीट की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
बताया गया है कि पूर्व में ग्राम समिति (Village Committee Meeting) की बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें दोनों को आपसी सुलह कर शांतिपूर्वक साथ रहने की समझाइश दी गई थी। हालांकि, इसके बावजूद हालात नहीं सुधरे और मामला फिर हिंसा तक पहुंच गया।
आरोपी पति ने आरोपों को बताया साजिश
वहीं, आरोपी पति भागवत सेन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उसका कहना है कि यह पूरा मामला ससुराल पक्ष की साजिश (Conspiracy) है। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी ने जानबूझकर बेहोश होने का नाटक किया और उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
आरोपी का यह भी कहना है कि उस पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच (Fair Investigation) होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी।
परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला के परिजन अस्पताल पहुंचे और आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई (Strict Legal Action) की मांग की। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाया, तो महिला की जान को खतरा हो सकता है।
फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज फिंगेश्वर CHC में जारी है। डॉक्टरों की निगरानी में महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इधर, पूरे मामले को लेकर Fingeshwar Police ने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और Medical Report के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला Domestic Violence, Marital Dispute और Abuse of Power जैसे गंभीर पहलुओं से जुड़ा होने के कारण पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
यह घटना न सिर्फ एक पारिवारिक विवाद, बल्कि Power Misuse, Women Safety और Law & Order से जुड़ा अहम मामला बनती जा रही है, जिस पर जिलेभर की नजरें टिकी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन