Logo
Breaking News Exclusive
IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए

कोल्ड स्टोरेज की दीवार ढही, 3 मजदूरों की मौत : कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला के नयनपुर इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक औद्योगिक हादसा हो गया। मित्तल कोल्ड स्टोरेज परिसर में सुबह करीब 10 बजे दीवार गिरने से चार मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोल्ड स्टोरेज की दीवार पहले से जर्जर थी। मजदूर जब चावल के बोरे बाहर निकाल रहे थे, उसी दौरान दीवार पर अचानक अधिक भार पड़ गया। वजन सहन न कर पाने के कारण दीवार भरभराकर गिर गई और मजदूर उसकी चपेट में आ गए।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसएसपी

हादसे की सूचना मिलते ही एस. जयवर्धन और प्रशांत ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।

अस्पताल में एक मजदूर ने तोड़ा दम

मलबे से निकाले गए मजदूरों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दो अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई। एक मजदूर की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।

मुआवजे और कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद कोल्ड स्टोरेज के बाहर ग्रामीणों और परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और कोल्ड स्टोरेज संचालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन का बयान

कलेक्टर एस. जयवर्धन ने बताया कि पूरे इलाके की तलाशी लेकर यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई अन्य मजदूर मलबे में न दबा हो। मृतकों को प्रोविडेंट फंड के नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा। वहीं एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags :

Surajpur cold storage accident, Chhattisgarh wall collapse news, Cold storage wall collapse deaths, Surajpur industrial accident, Workers killed in wall collapse

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन