युवक को 17 बार वार कर कुल्हाड़ी से काटा : सिर को थैली में भरकर गड्ढे में गाड़ा, मर्डर का VIDEO भी बनाया, जानिए कत्ल की वजह
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आपसी रंजिश में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। दरअसल, आरोपी का युवक के साथ विवाद हुआ था, उसने उसे एक थप्पड़ मारा था। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रची।
मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है। 5 दिसंबर को आरोपी श्यामलाल नेताम (26 साल) लछीन्दर पांडे (24 साल) को जंगल की ओर ले गया। इस दौरान लछीन्दर पर उसने कुल्हाड़ी से लगातार 17 बार वार किए। फिर युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया।
मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने कटे हुए सिर को एक थैली में भरकर तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के मोबाइल से हत्या का एक वीडियो मिला।
हालांकि पुलिस ने वीडियो सार्वजनिक नहीं किया है। बताया जा रहा है वारदात के समय आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा फरार है।

3 दिन पहले जंगल में मिली थी लाश
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले 5 दिसंबर को विश्रामपुरी जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव का सिर धड़ से पूरी तरह गायब था। इससे शुरुआत में यह तय करना मुश्किल था कि यह हत्या है या किसी जंगली जानवर का हमला।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई। सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान करनी थी।
शव के कपड़ों से हुई लाश की पहचान
पुलिस ने शव के कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान बाड़ागांव निवासी लछीन्दर पांडे के रूप में की। पहचान होते ही यह साफ हो गया कि यह हत्या का मामला है और पुलिस ने हत्यारों की तलाश तेज कर दी।
साप्ताहिक बाजार में आरोपियों से हुआ था विवाद
जांच के दौरान, पुलिस को मुखबिर से पहला सुराग मिला। मुखबिर ने बताया कि लछीन्दर का कुछ दिन पहले विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में श्यामलाल नेताम (26 साल) और रामू नेताम से विवाद हुआ था। उसने विवाद के दौरान श्यामलाल नेताम को थप्पड़ जड़ दिया था।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लछीन्दर आदतन बदमाश था। आए दिन लोगों से झगड़ा करता था।

मोबाइल से हत्या के वीडियो से हुआ पर्दाफाश
संदेह के आधार पर पुलिस ने श्यामलाल नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। घंटों की पूछताछ के बाद भी वह सच बताने को तैयार नहीं था। जब पुलिस ने श्यामलाल का मोबाइल फोन खंगाला, तो उसमें हत्या का एक वीडियो मिला, जिसने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।
सख्ती से पूछताछ में जुर्म कबूला
वीडियो देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद श्यामलाल ने जुर्म कबूल कर लिया।
उसने बताया कि बाजार से लछीन्दर को बहला-फुसलाकर जंगल की ओर ले जाया गया। सड़क से लगभग 1 किलोमीटर भीतर ले जाकर कुल्हाड़ी से लगातार 17 वार किए गए। फिर लछीन्दर का सिर धड़ से अलग कर दिया गया। कटे हुए सिर को एक थैली में भरकर तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफनाया गया।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार
फिलहाल आरोपी श्यामलाल नेताम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी रामू नेताम फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
Tags :
crime news, murder, kondagaon murder, kondagaon news, chhattisgarh news,
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन