गरियाबंद में लाठी-डंडे और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या : पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए ग्राम देवरी में हुई हत्या की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक राय होकर हत्या करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह मामला थाना राजिम क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान हितेश्वर तारक उर्फ चंदु तारक के रूप में हुई है, जो थाना राजिम का आदतन अपराधी था। उसके खिलाफ मारपीट और चोरी के कुल 8 अपराध दर्ज थे, जबकि 9 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी थी। मृतक के खिलाफ गुण्डा बदमाश की फाइल भी थाना राजिम में दर्ज है।

लाठी-डंडा और पत्थरों से हमला कर हत्या
मृतक के पिता गोपी राम तारक (58), निवासी ग्राम देवरी ने थाना राजिम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे गांव के ही 11 लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उनके बेटे को घर से जबरदस्ती घसीटते हुए कोपरा से बोरसी रोड की ओर ले जाकर लाठी-डंडा और पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

आरोपियों ने अलग-अलग बयान में हत्या की वारदात को स्वीकारा
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी राजिम को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देश के बाद गठित पुलिस टीम ने प्रार्थी की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अलग-अलग बयान में हत्या की वारदात को स्वीकार किया।
पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य और गवाहों के आधार पर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी
करण साहू
नोहर विश्वकर्मा
विमलेश साहू
थानचंद साहू
सुनील साहू
शिव साहू
गजेन्द्र साहू
लक्ष्मीचंद सतनामी
भुरू उर्फ ओमप्रकाश सतनामी
उमाशंकर यादव
अक्षय साहू
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन