कथावाचक आचार्य युवराज पांडे की कार को ट्रक ने मारी टक्कर : गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश
गरियाबंद। कथावाचक आचार्य युवराज पांडे की कार को गरियाबंद के कुम्हारपारा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उनकी कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सौभाग्य से आचार्य युवराज पांडे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
आचार्य युवराज पांडे साखरा (बसना) में कथा कार्यक्रम संपन्न कर मंगलवार को अपने गृह ग्राम अमलीपदर लौट रहे थे। जैसे ही वे गरियाबंद शहर के कुम्हारपारा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार ठोकर मार दी।

आचार्य युवराज पांडे का दावा- यह सातवां हमला है
हादसे के बाद आचार्य युवराज पांडे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनके ऊपर सातवां हमला है। उन्होंने आशंका जताई कि यह कोई सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश भी हो सकती है।
आचार्य का कहना है कि उन्हें लंबे समय से किसी अज्ञात व्यक्ति या गिरोह से खतरा महसूस हो रहा है और इस संबंध में वे पहले भी प्रशासन को कई बार लिखित शिकायत दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि, मुझ पर बार-बार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। लगातार भय बना हुआ है। आखिर कौन है जो मुझ पर हमला करवा रहा है?
पुलिस जांच में जुटी, ट्रक जब्त
घटना के बाद आचार्य युवराज पांडे कोतवाली थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा दुर्घटनावश हुआ या इसके पीछे कोई साजिश है। फिलहाल पुलिस अधिकारी जांच पूरी होने तक कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
इस मामले में एडिशन एसपी जीतेन्द्र चंद्राकर ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कथावाचक के चालक की शिकायत पर ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है। यह घटना पूरी तरह से हादसा है,उसमें किसी प्रकार की की शंका नहीं है, पूछताछ जारी है। कथावाचक के अन्य शिकायतों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने उठाई सुरक्षा की मांग
घटना के बाद क्षेत्र में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और कथावाचक को उचित सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
Tags :
Acharya Yuvraj Pandey accident, Gariaband truck car collision, Chhattisgarh kathavachak attack claim, Yuvraj Pandey car accident news, Gariaband road accident investigation
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन