छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को बड़ी राहत : DA 55% से बढ़कर 58% हुआ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान
MP CG Times / Sun, Jan 11, 2026
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) केंद्र सरकार के समान बढ़ाने की घोषणा की है। राज्य कर्मचारियों का डीए अब 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है। इस फैसले से प्रदेश के करीब 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की मासिक आय में बढ़ोतरी होगी। साथ ही बढ़ती महंगाई के बोझ से उन्हें कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। डीए बढ़ोतरी की मांग को लेकर कर्मचारी लंबे समय से सरकार से अपेक्षा कर रहे थे।

राज्य कर्मचारी संघ सम्मेलन में की गई घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के आठवें राज्य सम्मेलन के दौरान की। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है और समय-समय पर उनके हित में जरूरी फैसले लिए जाएंगे।
केंद्र के बराबर DA देने वाला छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कई राज्य अभी भी केंद्र सरकार के महंगाई भत्ते से पीछे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को केंद्र के बराबर DA देने का निर्णय लिया है। उन्होंने इसे कर्मचारी हितैषी सरकार की सोच बताया।
पहले भी बढ़ाया गया था DA
इससे पहले राज्य सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था, जिसके बाद डीए 55 प्रतिशत हो गया था। अब इसमें 3 प्रतिशत की और बढ़ोतरी कर इसे 58 प्रतिशत किया गया है।
बजट में भी की गई थी DA बढ़ोतरी की घोषणा
राज्य सरकार ने 3 मार्च को विधानसभा में 2025-26 के वार्षिक बजट के दौरान शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत किए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से डीए में बढ़ोतरी की गई।
सरकार पर बढ़ेगा वित्तीय बोझ
सातवें वेतन आयोग के तहत कार्यरत कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाया गया है, जबकि छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का डीए 7 प्रतिशत बढ़ाया गया।
इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर सालाना करीब 540 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। वहीं, पेंशनभोगियों को 3 प्रतिशत महंगाई राहत देने से सरकार पर 108 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त भार आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन