Chhattisgarh DA Hike 58 Percent : केंद्र के बराबर भत्ता मिलेगा, 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को सीधा फायदा, सरकार पर पड़ेगा 600 करोड़ का बोझ !
छत्तीसगढ़ में Dearness Allowance (DA) बढ़ाकर 58% कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के समान DA hike देने का बड़ा ऐलान किया है। इससे प्रदेश के करीब 5 lakh government employees को सीधा फायदा मिलेगा और उनकी monthly salary में बढ़ोतरी होगी।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के आठवें राज्य सम्मेलन में की। इस Chhattisgarh DA news के बाद लंबे समय से DA increase की मांग कर रहे कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर है। बढ़ती inflation के दौर में यह फैसला कर्मचारियों को आर्थिक राहत देगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश के कई राज्य अभी भी केंद्र सरकार के Central Government DA से पीछे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ ने अपने कर्मचारियों को केंद्र के बराबर Dearness Allowance 58% देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हमेशा employee welfare को प्राथमिकता देती रहेगी।
5 महीने पहले भी बढ़ा था DA
इससे पहले राज्य सरकार ने Government employees DA में 2 प्रतिशत की वृद्धि की थी, जिससे यह 55% हो गया था। अब नए फैसले के तहत 3% और बढ़ाकर इसे 58% कर दिया गया है। इससे salary hike का सीधा असर सभी अधिकारी-कर्मचारियों पर पड़ेगा।
3 मार्च को पेश किए गए Chhattisgarh Budget 2025-26 में भी 53% DA किए जाने की घोषणा हुई थी। बाद में इसमें फिर से संशोधन करते हुए सरकार ने DA revision कर कर्मचारियों को और राहत दी।
सरकार पर पड़ेगा करोड़ों का बोझ
सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत कर्मचारियों का DA 3% बढ़ाया गया है, जबकि छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत यह बढ़ोतरी 7% की गई है। यह बढ़ोतरी 1 मार्च 2025 से लागू मानी जाएगी और इसका भुगतान अप्रैल की salary payment में मिलेगा।
इस DA hike in Chhattisgarh से राज्य सरकार पर सालाना करीब ₹540 crore का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। वहीं पेंशनभोगियों को मिलने वाली Dearness Relief (DR) में बढ़ोतरी से सरकार पर सालाना करीब ₹108 crore का अतिरिक्त भार आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन