छत्तीसगढ़ के स्पंज आयरन प्लांट में ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत : 5 गंभीर, कोल भट्टी में विस्फोट से मचा हड़कंप, प्लांट सील, बिहार के रहने वाले हैं मृतक
MP CG Times / Thu, Jan 22, 2026
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बकुलाही क्षेत्र में स्थित स्पंज आयरन प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक और घायल बिहार-झारखंड के रहने वाले हैं। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 9:40 बजे प्लांट की कोल भट्टी (कोल किल्न) में हुआ। डस्ट सेटलिंग चैंबर (DSC) में हुए ब्लास्ट के दौरान गर्म कोयला और मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके के बाद आसपास के इलाके में धुएं का गुबार फैल गया।

प्लांट परिसर में मची अफरा-तफरी
विस्फोट के तुरंत बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर इधर-उधर भागते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
घायलों को बिलासपुर बर्न ट्रीटमेंट सेंटर भेजा गया
घायल मजदूरों को तत्काल भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी 5 घायलों को बिलासपुर के बर्न ट्रीटमेंट सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मृत और घायल मजदूरों की पहचान
मृतकों के नाम
श्रवण कुमार (22), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार
राजदेव कुमार (22), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार
जितेन्द्र भुझ्या (37), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार
बदरी भुझ्या (42), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार
विनय भुइया (40), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार
सुंदर भुइया (40), ग्राम गोटीबांध, थाना डुमरिया, जिला गया, बिहार
घायलों के नाम
मोताज अंसारी (26) – कारपेंटर
सराफत अंसारी (32) – कारपेंटर
साबिर अंसारी (37) – कारपेंटर
कल्पू भुइया (51) – हेल्पर
रामू भुइया (34) – हेल्पर
प्रशासन के अनुसार, मृत मजदूरों की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से कर ली गई है। सभी मृतक बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं।

प्लांट सील, प्रबंधन से पूछताछ
घटना के बाद रियल स्टील (रियल इस्पात) स्पंज आयरन प्लांट को सील कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता मौके पर मौजूद हैं। प्लांट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है और श्रम विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है।
तकनीकी खराबी या दबाव बना हादसे की वजह
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोल किल्न के डस्ट सेटलिंग चैंबर से गर्म राख ले जा रही पाइपलाइन में लीकेज हुआ, जिससे गर्म ऐश नीचे गिर गई। इसी कारण नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
मुआवजे और कार्रवाई की तैयारी
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। श्रम कानूनों के तहत प्लांट प्रबंधन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।
क्या होता है स्पंज आयरन प्लांट
स्पंज आयरन प्लांट में लौह अयस्क से डायरेक्ट रिडक्शन तकनीक के जरिए स्पंज आयरन तैयार किया जाता है। इसमें कोयला या गैस की मदद से अयस्क से ऑक्सीजन हटाई जाती है। यह स्पंज आयरन आगे स्टील निर्माण में उपयोग होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन