: छत्तीसगढ़ में PM आवास में करोड़ों की धोखाधड़ी: :600 हितग्राहियों का पैसा दूसरों के खातों में ट्रांसफर, जनपद कर्मचारी और उनके रिश्तेदार शामिल
Chhattisgarh Surguja Scam in PM Awas Yojana in Mainpat block: सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक में पीएम आवास योजना में 3.5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का गबन किया गया है। यह अनियमितता 2016 से 2023 तक स्वीकृत आवासों की राशि में सामने आई है। मैनपाट में अब तक 7500 पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें 600 से अधिक हितग्राहियों की राशि दूसरों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई।
Chhattisgarh Surguja Scam in PM Awas Yojana in Mainpat block: इस अनियमितता में जनपद पंचायत के कर्मचारी शामिल हैं। जनपद कर्मचारियों के रिश्तेदारों के खातों में भी राशि ट्रांसफर की गई है। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जांच की मांग की।
प्रारंभिक जांच में पाई गई अनियमितताएं
Chhattisgarh Surguja Scam in PM Awas Yojana in Mainpat block: सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने सीतापुर एसडीएम रवि राही की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में करीब 20 हितग्राहियों की राशि दूसरों के खातों में ट्रांसफर होना पाया गया है।
Chhattisgarh Surguja Scam in PM Awas Yojana in Mainpat block: एसडीएम ने बताया कि कितने हितग्राहियों की राशि में हेराफेरी की गई है, यह जांच पूरी होने के बाद ही बताया जाएगा। वर्ष 2016 से शुरू हुई थी अनियमितता पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों को 1.30 लाख रुपए स्वीकृत किए जाते हैं। वर्ष 2016 में जिले के कुछ हितग्राहियों की राशि अन्य खातों में ट्रांसफर होने लगी।
Chhattisgarh Surguja Scam in PM Awas Yojana in Mainpat block: वर्ष 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद पीएम आवास योजना का काम ठप हो गया। पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की राशि जब उनके खाते में नहीं गई तो हितग्राहियों को लगा कि उन्हें सरकार की ओर से राशि नहीं मिली है। जबकि उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति का बैंक खाता नंबर दर्ज कर राशि ट्रांसफर कर दी गई।
अधूरे आवास की जांच में हुआ खुलासा
Chhattisgarh Surguja Scam in PM Awas Yojana in Mainpat block: प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद जब अधूरे आवासों की जांच शुरू हुई तो अनियमितता उजागर हुई। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें राशि नहीं मिली है। इस कारण आवास अधूरे हैं, जबकि रिकॉर्ड के अनुसार उन्हें पूरी राशि दी जा चुकी है। कुछ हितग्राहियों ने खुद का पैसा लगाकर काम कराया है।
Chhattisgarh Surguja Scam in PM Awas Yojana in Mainpat block: यह धोखाधड़ी 600 से अधिक हितग्राहियों के साथ हुई है। कई हितग्राहियों का पैसा जनपद पंचायत के एक कर्मचारी के रिश्तेदारों के खाते में गया है। एक कर्मचारी ने अपने रिश्तेदारों के खाते में पैसा भेजा है और अपने खाते में ऑनलाइन पैसा भी जमा कराया है। यह धोखाधड़ी 3.5 करोड़ या इससे भी अधिक की हो सकती है।
Chhattisgarh Surguja Scam in PM Awas Yojana in Mainpat block: जिनके खाते में पैसा आया है, उन्हें नोटिस एसडीएम सीतापुर रवि राही ने बताया कि, नमूने के तौर पर समिति ने करीब 20 हितग्राहियों की जांच की। इनका पैसा दूसरों के खाते में ट्रांसफर होना पाया गया है। जिनके खाते में पैसा भेजा गया है, उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है। उस समय के ब्लॉक समन्वयक, रोजगार सहायक और जिनके कार्यकाल में धोखाधड़ी हुई है, उन्हें भी नोटिस दिया जाएगा।
Chhattisgarh Surguja Scam in PM Awas Yojana in Mainpat block: जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कहा- धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि, यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया है। मामले की गहन जांच कराई जाएगी। जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन